कार की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हा जयमाल के बाद भागा, पुलिस कर रही जांच

0

वाराणसी: कार की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हा जयमाल के बाद भाग गया. यह मामला मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार अजय कुमार जायसवाल पुत्र त्रिवेणी प्रसाद जायसवाल ग्राम व पोस्ट भदौरा, जिला गाजीपुर के निवासी हैं.

उन्होंने अपनी पुत्री मानसी जायसवाल का विवाह विशाल जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल निवासी चितईपुर, थाना-चितईपुर के साथ तय किया था. 4 दिसंबर 24 को विवाह की तिथि तय थी. शादी का कार्यक्रम राजवंश पैलेस कंचनपुर, थाना-मण्डुवाडीह में हो रहा था. उसी दौरान वर पक्ष की मांग पर 6 लाख 50 हजार रुपये जरिये ट्रान्सफर, 12 लाख नकद और सोने की चेन व अंगूठी उपहार के रूप में दिया गया.

Also Read: काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रस्तुति ने मन मोहा

द्वार पूजा के बाद कार की मांग

वर पक्ष द्वारा शादी के समय द्वारपूजा के बाद दहेज के रूप में कार की मांग की जाने लगी. इस पर लड़की के पिता ने कार देने में असमर्थता जताई तो वा पक्ष ने शादी से इन्काार कर दिया और जयमाल के उपरान्त स्टेज छोड़कर भाग गए. इसके बाद लड़की के पिता और रिश्तेदारो ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दूल्हाे और उसके पक्ष के लोग शादी करने को राजी नहीं हुये. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि रूपये को अपने बदनियति के तहत हड़प कर दहेज में और रूपये व कार मांगने लगे.

लड़की के पिता ने इज्जत का हवाला भी दिया लेकिन उनके द्वारा शादी से इंकार कर दिया और गाली गलौज करते हुये विवाह के समय उपहार स्वरूप दिये गये रूपया देने से इंकार कर दिया गया. इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी गई और उनके द्वारा भी सुलह समझौता का प्रयास किया गया लेकिन विपक्षी ने शादी करने से इन्कारर कर दिया. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More