काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रस्तुति ने मन मोहा
वाराणसी: गौतम नगर सुसुवाही स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में पंचायत स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने एकल और सामूहिक गायन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया.
बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मिला अवसर
यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता बच्चों को अपनी कला और संस्कृति से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है. काशी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन नई प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुसुवाही पार्षद सुरेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू पटेल रहे. पार्षद ने कहा कि काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच प्रदान करती है. यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को सहेजते हुए नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का अद्भुत प्रयास है.
सर्वांगीण विकास में सहायक है यह आयोजन
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोजक मंडल ने कहा कि कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया तथा ऐसे कार्यक्रम होते रहे ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव में सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया है. इस तरह का आयोजन लगातार वाराणसी में हो रहा है.
इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो रहा है. बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद संगीत सहित उन विधाओं में निपुण करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. आयोजक जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से मनीष कुमार राय एवं संजय सोनकर ने सभी का स्वागत किया. बच्चे और अभिभावक, अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे.