महाकुंभ-2025 में नया अध्याय, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन और गंगा पूजन
12 साल बाद यूपी के प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, ऐसे में महाकुंभ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे और इस अवसर पर वह स्वयं गंगा पूजन करेंगे. यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे, जबकि पहले यह आयोजन आमतौर पर जिलाधिकारी या मेलाधिकारी द्वारा गंगा पूजन से शुरू होता रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी.
क्या रहेगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम ?
प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम शृंग्वेरपुर धाम से शुरू होगा. शृंग्वेरपुर धाम में वे निषादराज पार्क का उद्घाटन करेंगे और वहां भगवान राम तथा निषादराज की मिलन करती प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरैल क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां से वे निषादराज क्रूज से संगम तक आएंगे. संगम के किनारे आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 150 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले वे गंगा पूजन भी करेंगे.
Also Read: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ बोर्ड ने जताया मालिकाना हक, भेजा नोटिस
पीएम क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए एक खास घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का एलान किया है, जिसके जरिए युवा “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” का हिस्सा बन सकेंगे. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से कहा कि, यह उनके विचारों को सरकार के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचाने का एक खास अवसर होगा. यह डायलॉग अगले साल 11-12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, इस क्विज के माध्यम से युवा भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और यह उन्हें एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने विचारों को साझा कर सकेंगे. इस प्रकार, प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा और उनके द्वारा की जाने वाली घोषणाएं महाकुंभ-2025 के आयोजन को और भी ऐतिहासिक बना देंगी, साथ ही यह युवाओं के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा.