गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने किया सुसाइड…
CM से सम्मानित गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने किया सुसाइड महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में एयर इंडिया की महिला पायलट ने आत्महत्या कर ली. पवई पुलिस ने 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के मामले में उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को अरेस्ट किया है.
बॉयफ्रेंड पर परिजनों ने लगाए आरोप…
बता दें कि,युवती के परिजनों ने गंभीर आरोप उसके खिलाफ लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपी उससे बुरा बर्ताव करता था. वह उस पर सार्वजनिक तौर पर चिल्लाता था. नॉनवेज भी नहीं खाने देता था. तुली उससे बहुत प्यार करती थी. लेकिन बुरे बर्ताव से वह तंग आ गई.
पायलट उत्पीड़न से थी परेशान…
गौरतलब है कि,पुलिस को भी प्रारंभिक जांच में उत्पीड़न की बातें पता चली हैं. वहीं, परिजनों के अनुसार आरोपी ने सृष्टि का मर्डर किया है. बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. सृष्टि अंधेरी के मरोल इलाके में किराए के कमरे में रहती थी. बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड भी पायलट बनने के लिए तैयारी कर रहा था.
ALSO READ : बजरंग पुनिया पर चार साल का बैन, डोप टेस्ट देने से किया था इनकार
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आरोप है कि जब तुली रविवार को ड्यूटी से लौटी तो पंडित ने उससे झगड़ा किया. इसके बाद रात को एक बजे पंडित दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. तुली ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद वह दोबारा कमरे पर आया. यहां रूम अंदर से लॉक मिला. जिसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया गया. उसने कमरा खोला था तुली बेहोश पड़ी थी. पंडित ने उसे सेवन हिल्स अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने के अनुसार परिवार के आरोपों की जांच हो रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.
ALSO READ : काशी, मथुरा के बीच अजमेर दरगाह को शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने मंजूर की याचिका
दादा जंग में हुए थे शहीद
आरोपों के मुताबिक पंडित तुली को बीच रास्ते कार से उतार देता था. वह उसकी कार को भी नुकसान पहुंचाता था. वह उसके पैसे निकाल लेता था, ब्लैकमेल करता था. उन लोगों को संदेह है कि कहीं उसने मर्डर न किया हो? तुली गोरखपुर की पहली महिला पायलट थी, उसे उत्तर प्रदेश के सीएम भी सम्मानित कर चुके थे. बुधवार को तुली का अंतिम संस्कार कर दिया गया. तुली आर्मी फैमिली से थी. उसके दादा 1971 की भारत-पाक जंग में शहीद हुए थे. चाचा भी सेना में रह चुके हैं.