सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, जानें क्या है पूरा शेड्यूल..?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 27 नवंबर को संगम नगरी प्रयागराज का दौरा करने वाले हैं, इस दौरान सीएम योगी करीब साढे चार घंटे संगम नगरी में बिताएंगे. वह कई सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके साथ ही सीएम योगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं सीएम योगी के प्रयागराज दौरे का क्या रहने वाला है पूरा शेड्यूल…
प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी का शेड्यूल
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 10:50 बजे पुलिस लाइंस हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वह सीधे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाएंगे. वहां विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जहां वह मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे और उनके बीच प्रेरणादायक संदेश देंगे. इस अवसर पर वह जिले की कुल 227.68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद सीएम का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में रहेगा, तत्पश्चाित दोपहर 1:20 बजे नगर निगम परिसर स्थित कंट्रोल रूम जाएंगे, जहां वह 4.30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. फिर वह दारागंज इलाके में स्थित नागवासुकी मंदिर जाएंगे, जहां दर्शन पूजन के बाद वह दशाश्वमेध घाट, रिवर फ्रंट रोड और गंगा में हो रही ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करेंगे.
संगम पर पूजा और परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम योगी संगम नोज पहुंचकर यहां पूजा अर्चना करेंगे और आई ट्रिपल सी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह परेड मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 18 मिनट तक लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 50.38 करोड़ रुपये के स्वच्छता उपकरणों का उद्घाटन करेंगे, साथ ही जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, रेडियो और यातायात के 173 करोड़ रुपये के उपकरणों का भी लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान लगभग 20,000 स्वच्छता कर्मियों और नाविकों को यूनिफॉर्म, लाइफ जैकेट और अन्य उपकरण वितरित करेंगे. इसके साथ ही वह स्वच्छ कुंभ कोष से 15,000 कर्मचारियों को 2 लाख रुपये के बीमा का प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे. सीएम योगी अपने हाथों से पांच नाविकों, पांच स्वच्छता कर्मियों और पांच स्वच्छता ग्राही को उपकरण देंगे.
Also Read: उत्तर भारत में कोहरे का कहर: विमान सेवा प्रभावित, ट्रेनें हुई लेट…
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से पहले हो रहा है. बता दें कि, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज आएंगे, ऐसे में सीएम योगी इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्रीय विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी जाहिर होगी. सीएम योगी दोपहर 3:40 बजे लखनऊ लौटने के लिए प्रयागराज से रवाना होंगे.