उत्तर भारत में कोहरे का कहर: विमान सेवा प्रभावित, ट्रेनें हुई लेट…

0

बदलते मौसम के साथ ही उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, इसकी वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. ऐसे में खासकर ट्रेन और विमान सेवा पर गंभीर असर पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर कम हुई दृश्यता के चलते ट्रेने लेट चल रही हैं, जबकि हवाई उडानों का शेड्यूल भी कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि, कौन सी ट्रेनें और फ्लाइट्स कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं और कितने घंटे लेट चल रही हैं…

कोहरे का रेलवे पर भी पड़ा असर, ये ट्रेनें हुई प्रभावित..

कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पर दृश्यता कम होने के चलते कई ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से बहुत देर से पहुंच रही हैं. मनिहार से जयनगर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन 24 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा है. वहीं, कटिहार-मुंबई स्पेशल ट्रेन 8 घंटे और गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 5.30 घंटे देर से चली. इसके अलावा, हिमगिरी एक्सप्रेस 6 घंटे और जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस व जनसाधारण एक्सप्रेस 2-2 घंटे देर से लखनऊ पहुंची. इसके अलावा, अन्य ट्रेनों की भी समयबद्धता प्रभावित हुई है …

– प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस – 2.30 घंटे लेट
– चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस – 2 घंटे लेट
– देहरादून-बनारस जनता मेल – 2 घंटे लेट
– आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस – 1.30 घंटे लेट
– रायबरेली-कानपुर पैसेंजर – 1 घंटा लेट
– शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस – 1 घंटा लेट
– सहारनपुर-प्रयागराज नौचन्दी एक्सप्रेस – 1 घंटा लेट
– अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल – 1 घंटा लेट
– पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस – 1 घंटा लेट
– प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस – 1 घंटा लेट
– प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी – 1 घंटा लेट

फ्लाइट्स भी प्रभावित

कोहरे की वजह से हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसकी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स की उड़ानें और आगमन समय से काफी देरी से हो रही हैं. दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX1101 चार घंटे 15 मिनट देरी से पहुंची, जबकि चेन्नई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 515 एक घंटे लेट रही. इसके अलावा देहरादून से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 515 को भी 1 घंटा 45 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा है. इस देरी के कारण यात्रियों को लंबे समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा है, जिस दौरान कई यात्री काफी आक्रोशित भी नजर आ रहे है.

Also Read: कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा: पांच डॉक्टरों की मौत, एक घायल…

यात्रियों के लिए सलाह

कोहरे के मौसम में यातायात सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना हमेशा रहती है, खासकर रेलवे और हवाई यातायात में यात्री किसी भी यात्रा की योजना बनाने से पहले यात्रा के समय के बारे में रेलवे या एयरलाइंस से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें. साथ ही, फ्लाइट्स और ट्रेनों की संभावित देरी के लिए तैयार रहें और अपने समय को समायोजित करने की कोशिश करें. हालांकि, मौसम में यह बदलाव अस्थायी होता है, लेकिन इसके कारण होने वाली देरी से बचने के लिए यात्रियों को हर कदम पर सतर्क रहना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More