कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा: पांच डॉक्टरों की मौत, एक घायल…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, यह हादसा तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है, जिसमें पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा तिर्वा इलाके में हुआ, जब एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मंजर बेहद भयावह था.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तडके करीब साढ़े तीन बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 हादसा हुआ है, साथ ही हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टर मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि, सभी डॉक्टर लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होकर वापसी कर रहे थे.
डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टक्कराई कार…
बताया जा रहा है कि, तड़के करीब 3.43 पर कंट्रोल रूम में सूचना दी गयी थी कि, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 196 पर भीषण हादसा हो गया है. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की थी. पड़ताल में पता चला की स्कार्पियों लखनऊ से आगरा जा रहा थी, इस दौरान नींद आने की वजह से कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, कार बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गयी और कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई.
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, हादसे में मारे गए सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे. वहीं मेडिकर कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि, सभी डॉक्टरों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है. वही एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया है कि, तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.
Also Read: वायु प्रदूषण से बचाव के लिए 4 हेल्दी चाय…
हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान
1- जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद (गम्भीर रूप से घायल, इलाज जारी)
2- अनिरुद्ध वर्मा (मृतक), निवासी- आगरा
3- संतोष कुमार मौर्य (मृतक), निवासी- सैफई
4- अरुण कुमार (मृतक), निवासी- कन्नौज
5- नरदेव (मृतक), निवासी- बरेली
6- एक मृतक अज्ञात