वाराणसी: देवदीपावली पर घूमने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत, एक को बचाया गया

0

वाराणसी: जल पुलिस और एनडीआरएफ के लाख चेतावनी के बाद भी गहरे पानी में स्नान करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इससे घाटों पर आए दिन डूबने से लोगों की मौत हो रही है. जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनात टीम लोगों को समझने के साथ ही गहरे पानी में नहीं जाने के लिए हिदायत दे रही है. इसी क्रम में आज भेलूपुर थाना अंतर्गत हरिशचंद्र घाट के समीप स्थित लाली घाट पर एक युवक गंगा में स्नान करने के दौरान गंगा में डूब गया. आसपास के लोग में चीख-पुकार मच गई. स्नान कर रहे लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और जल पुलिस को दी. जल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला.

दोस्तों संग आया था लखनऊ का युवक

युवक प्रसून गुप्ता (25) पुत्र सुशील मूल रूप से फैजुल्लागंज (लखनऊ) का रहने वाला था. वह दोस्तोंफ संग बहराइच से देवदीपावली पर घूमने आया था. फिलहाल पुलिस ने उसके शव बाहर निकलवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ लाली घाट पर स्नान कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में समा गया. उसे डूबता देख अन्य दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उनके हाथों सफलता नहीं लगी. जल पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.

जल पुलिस के सिपाही बने देवदूत

वहीं दूसरी तरफ अस्सी घाट पर पंजाब से आए 14 साल का निमाई गर्ग डूब रहा था. घाट पर गंगा स्नान कर रहा था इस दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. चिख पुकार सुनकर पहले से मौजूद जल पुलिस ने तत्परता दिखाई. डूब रहे युवक के लिए तुरंत गंगा में छलांग लगा दिया. जल पुलिस के सिपाही मनोज और सुधीर ने उसे मौत के मुंह से निकला. वहीं लोग जल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे. बता दें की पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जल पुलिस लगातार विभिन्न घाटों पर चक्रमण कर रही है.

Also Read: देवदीपावली: गंगा के अर्धचंद्राकार घाट पहनेंगे दीपों का हार, देवों के स्वागत को काशी तैयार

वही माइक पर लोगों को यह भी निर्देशित किया जा रहा है की गंगा में वहीं पर स्नान वही करें जहां पर उसके लिए जगह बनाई गई है. स्नान करने वाले लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि बहुत दूर गंगा में न जाए क्योंकि पानी बहुत गहरा है और पानी का बहाव भी काफी तेज है. इसके साथ ही विभिन्न घाटों पर जल पुलिस तैनात है. बता दे की घाटों पर सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग स्नान कर रहे हैं वहीं शाम को भी देव दीपावली पर लाखों की संख्या में लोग घाटों पर इकट्ठा होंगे. इस दौरान जल पुलिस एनडीआरएफ और पुलिस को काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More