देव दीपावलीः न लेकर निकले वाहन, कई स्थानों पर जा सकेंगे केवल पैदल
कई जगह यातायात प्रतिबंध, बनाए गए पार्किंग स्थल
वाराणसीः कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद देव दीपावली देखने बनारस में पर्यटकों समेत आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी है. देव देपावली का आयोजन देखने के लिए गंगा घाटों को जाने वाले रास्ते भीड़ से दोपहर बाद पट जाएंगे. लोगों की भारी भीड़ संग वाहनों को लिए यातायात पुलिस ने जहां कई जगह यातायात प्रतिबंध कर दिया है वहीं वाहनों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके साथ बाहर से खासकर पड़ोसी जिलों से आने वाले लोगों व वाहनों के लिए खास व्यवस्था भी की गई है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दोपहर बाद वाहन लेकर निकलने वालों को परेशानी भी उठानी पड़ेगी. इसका कारण है कि कई मार्गों पर केवल पैदल ही आने-जाने की अनुमित दी गई है.
शहर के भीतर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन की व्यवस्था
देव दीपावली के अवसर पर दोपहर 2:00 बजे से रात तक विभिन्न स्थानों पर जहां यातायात प्रतिबंध रहेगा वहीं डायवर्जन की यह व्यवस्था लागू रहेगी.
-गोदौलिया चौराहा – मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, इन्हें रामापुरा या सोनारपुरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
-मैदागिन चौराहा से – दशाश्वमेध और बुलानाला की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.
-रामापुरा चौराहा – गाड़ियां लक्सा और बेनिया तिराहा की तरफ भेजी जाएंगी.
-बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी तिराहा – चार और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ये रवींद्रपुरी की ओर जाएंगे.
-अग्रवाल तिराहा से अस्सी तिराहा – वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिन्हें ब्रॉडवे होटल के पास पार्क करना पड़ेगा.
इन क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे वाहन
-लहुराबीर से बेनियाबाग तिराहा तक
-कज्जाकपुरा से गोलगड्डा और विशेश्वरगंज की ओर
-भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट तक
– सुजाबाद से राजघाट पुल और नमोःघाट की ओर यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था.
ALSO READ : गर्म पानी का सेवन यानी बीमारी को बुलावा, जानें इससे होने वाले नुकसान ?
घाटों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए इन स्थानों पार्किंग स्थल बनाए हैं.
• बेनियाबाग पार्किंग – दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए
• P-03 – गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग (केवल दोपहिया वाहन)
• P-02 – पीडीआर/मजदा टॉकीज (दो पहिया – 200, चार पहिया – 200)
• P-01 – एग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, खोजवा रोड (चार पहिया 100 गाड़ियों की क्षमता)
• वीवीआईपी पार्किंग – मैदागिन, रवींद्रपुरी, रामापुरा, लक्सा और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रहेगी.
• दोपहर तीन बजे के बाद मैदागिन से गोदौलिया और घाटों की ओर केवल पैदल यात्रियों को अनुमति दी जाएगी.
ALSO READ : देव दीपावली आज, जानें काशी में ही क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार ?
समय का रखें विशेष ध्यान …
शाम 3 बजे से 10 बजे तक गोदौलिया और आसपास के क्षेत्रों में केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे।
1. भीड़ व अव्यवस्था से बचने के लिए लोग अपने वाहन दोपहर 3 बजे से पहले ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी कर दें.
2. चौकाघाट से वाहन लकड़मंडी, कैंट ओवरब्रिज, मंडुवाडीह होकर जाएंगे.
दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन
1. – गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की ओर जाने वाले वाहनों को वाराणसी नगर में प्रवेश नहीं मिलेगा और ये वाहन रिंग रोड से गुजरेंगे।
2. चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर से आने वाले वाहन –वाराणसी नगर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. इन्हें रिंग रोड से जाने पड़ेगा.
3. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाले वाहन – चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर जाने वाले वाहनों को रिंग रोड से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम से भेजा जाएगा.