उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 15 की मौत…
सोमवार की सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में करीब 15 यात्रियों की मौत हो गयी है, वही कई सारे लोग जख्मी बताएं जा रहे है. हालांकि, हादसे के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
अल्मोड़ा हादसे का वीडियो वायरल
वही बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में करीब 35 लोग सवार थे, इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. वही स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी थी. वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच बचाव और पुलिस टीम में शामिल एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
ALSO READ : वाराणसीः काशी व रामेश्वरम के बालू से बने रामेश्वरम का हुआ भस्माभिषेक
वही घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है. वही आपको बता दें कि, यह हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ है और बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी. इस दौरान हादसा हुआ है और बस खाई में जा गिरी है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.