अस्पताल का अमानवीय रवैय्या, पत्नी से साफ कराया पति के खून से सना बेड…
मध्य प्रदेश के भोपाल के एक अस्पताल प्रशासन का अमानवीय रवैय्या सामने आया है, जिसमें मृत पति के खून से सने बेड को उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी से साफ कराया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूटा है. बताया जा रहा है कि, जमीनी विवाद में चली गोलियां लगने के युवक की मौत हुई थी.
जाने क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि, यह मामला भोपाल के जिला डिंडोरी के गांव लालपुर गांव का है, जहां पर गुरूवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था, यह विवाद इतना बढा कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों से हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग एक पिता और उनके तीन बेटों पर गोली चला दी गई थी. इस हमले में पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही दो अन्य शिवराज औऱ रामराज को इलाज के लिए गाडसराय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां शिवराज के खून से सने बेड को उसकी गर्भवती पत्नी से साफ कराया गया था. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अस्पताल प्रशासन ने सफाई में कही ये बात
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई दी है, ”जिसमें अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि, महिला ने खुद ही बेड साफ किया है, अस्पताल की तरफ से उससे ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था.उसने सबूत जुटाने के लिए कपड़े से खून पोछने की अनुमति मांग थी.” वही आपको बता दें कि, उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी रोशनी से अस्पताल प्रशासन ने बेड साफ करने लिए कहा गया था. जिसके बाद रोशनी ने एक हाथ से खून से सना कपड़ा पकड़ा औऱ दूसरे हाथ से बिस्तर साफ करते साफ देखा जा सकता है.
Also Read: भाईदूज पर बहनों ने की लंबी उम्र की कामना…
जमीन विवाद मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
वही वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक चंद्रशेखर टेकाम का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने कहा है कि, ”वहां स्टाफ मौजूद था, महिला को बेड साफ करने के लिए नहीं कहा गया था. भूमि विवाद के दौरान इन लोगों को गोली मारी गई थी. मरने वाले व्यक्ति की पत्नी ने हमसे कहा कि वह कपड़े से बिस्तर पर लगा खून पोंछना चाहती है ताकि इसे सबूत के तौर पर रख सके. उसे बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था.
मुझे महिला या उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.” इसके साथ ही आपको बता दें कि, जमीन विवाद मामले में गड़ासराय पुलिस ने चार लोगों के गोली मारने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उनके खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके गिरफ्तारी में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.