ब्रिक्स में कोरिया के परमाणु परीक्षण की ‘निंदा’
ब्रिक्स देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण की कड़ी निंदा की है। नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी घोषणापत्र के अनुसार, “हम कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव और परमाणु परीक्षणों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और जोर देकर कहते हैं कि इस समस्या का समाधन केवल संबंधित पक्षों के साथ सीधी बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से ही किया जा सकता है।”
read more : एटीएम से ‘200 रुपये’ का नोट ‘जेब’ में जाने में लगेगा वक्त
सफलतापूर्वक एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता शामिल हुए थे।उत्तर कोरिया ने रविवार को सफलतापूर्वक एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, जिसे अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए दागा जा सकता है।
read more : जन्मदिन विशेष …जब दाउद के घर चाय पर गये थे ऋषि कपूर
उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण
आपको बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण है। ट्रंप ने इस परीक्षण का विरोध करते हुए चीन को भी आईना दिखाया। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि उत्तर कोरिया एक दुष्ट राष्ट्र है और यह चीन के लिए भी खतरा और शर्मिंदगी का कारण बन गया है।
read more : …ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें
कोरिया के साथ तुष्टिकरण वाली बातचीत का असर नहीं होगा
उन्होंने उत्तर कोरिया की कथनी और करनी को अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण और खतरनाक बताया। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘दक्षिण कोरिया को अब मेरी बात समझ आ रही है कि उत्तर कोरिया के साथ तुष्टिकरण वाली बातचीत का असर नहीं होगा। वह केवल एक भी चीज समझता है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)