अमेरिका के 10 राज्यों में McDonald का बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, एक की मौत, जानें वजह

0

अमेरिका के 10 राज्यों में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल हौ. यहां पर McDonald’s का क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने से करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने दी.

एक व्यक्ति की मौत, 49 बीमार

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 10 राज्यों में ई. कोली ओ157:एच7 प्रकोप से 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मरीज कोलोराडो और नेब्रास्का में हैं.

एजेंसी ने बताया कि जिन 28 लोगों में यह बीमारी पाई गई है. उनमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक व्यक्ति को हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम हो गया है. इस कारण से किडनी नाकाम भी हो सकती है. कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने BRICS के मंच से दिया दुनिया को संदेश, बोले- आतंकवाद के मुद्दे पर लोगों का दोहरा रवैया नहीं चलेगा

सीडीसी की तेजी से चल रही प्रकोप जांच के अनुसार, अधिकांश बीमार लोग मैकडोनाल्ड के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने की बात कह रहे हैं. साथ ही जांचकर्ता इस बात की पुष्टि करने में तेजी से लगे हुए हैं कि कौन सा खाद्य पदार्थ दूषित है.

मैकडोनाल्ड्स ने कहा, हमारे सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी स्थानीय रेस्तरां को इस उत्पाद को अपनी आपूर्ति से हटाने का निर्देश दिया गया है और हमने प्रभावित क्षेत्र में सभी कटे हुए प्याज के वितरण को रोक दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More