गंगा तट पर गूंजा- भूल न जाना मां गंगा को भी है स्वच्छ बनाना, देव दीपावली के पूर्व घाट किनारे युद्ध स्तर पर चला स्वच्छता अभियान 

0

वाराणसीः दीपावली पर जहां लोग अपने घर आंगन की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं, वहीं नमामि गंगे के सदस्य गंगा घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं. नमामि गंगे के सदस्य काशी के लोगों से गंगा घाटों को स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं. नमामि गंगे के सदस्यों का कहना है कि मां गंगा का आंचल स्वच्छ नजर आए यह प्रयास करना भी हम सभी का नैतिक कर्तव्य है.

त्योहार पर पूजा-पाठ के बाद बची निर्माल्य सामग्रियों का निस्तारण हम गंगा में कर आते हैं. मान्यताएं तो पूरी हो जाती है लेकिन अनजाने में हम ऐसी चीजें भी फेंक आते हैं जो मां गंगा व जलीय जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं. तो इस दीपावली हम संकल्प लें कि अपने घर आंगन के साथ मां गंगा के आंचल और अर्धचंद्रकार घाटों को भी स्वच्छ रखने में नमामि गंगे का सहयोग करेंगे. नमामि गंगे का कहना है कि गंगा स्वच्छता जिम्मेदारी थोड़ी हमारी-थोड़ी तुम्हारी.

त्योहारों के पहले चला वृहद स्वच्छता अभियान 

देव दीपावली के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के गंगा विचार मंच ने कमर कस ली है. काशी के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए बुधवार को गायघाट पर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई. नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई, नगर निगम व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूकता अभियान चलाया. त्रिलोचन घाट से गायघाट तक गंगा किनारे से लगायत मां गंगा के आंचल में फैली गंदगी को साफ की गई.

गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ

स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया. घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और नाविकों, दुकानदारों, आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ बनाएं रखने की शपथ भी दिलाई गई. पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए.

हम जागरूक होंगे, तो गंगा होंगी निर्मल: सूबेदार देवेंद्र

गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे गंगा विचार मंच जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में सभी ने सबका साथ हो गंगा साफ हो के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की. गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है. स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी.

Also Read: वाराणसी में 1132 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास, इन सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी

गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता आवश्यक

आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है. उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है. अभियान में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रेनू आचार्य, किरण पांडेय, सपना वर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया, प्रतिमा कश्यप, अजय कन्नौजिया, उषा गुप्ता, रतन साहू सहित गंगा टास्क फोर्स जवान एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More