बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक, आज से लागू हुई नई व्यवस्था
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु बाबा का स्पर्श दर्शन नहीं कर पाएंगे..
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए नई व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है. अब श्रद्धालु बाबा का स्पर्श दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी है. विश्वनाथ धाम में प्रशासन के द्वारा यह फैसला लिया गया है. भक्तों को अब बाबा के दर्शन झांकी दर्शन के रूप में ही प्राप्त होंगे.
श्रद्धालुओं के अरघे में गिरने के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय सात अक्टूबर की घटना के मद्देनजर लिया गया है. दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बीते सोमवार को देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालु अरघे में गिर गए थे. इसमें एक महिला और एक पुरुष दर्शनार्थी थे.
भीड़ का बढ़ा था दबाव
यह घटना सायंकाल सप्तऋऋषि आरती के वाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया. देर तक दर्शन-पूजन के लिए लगी लंबी कतार के कारण भीड़ का दवाव बढ़ता गया.
Also Read- बीएचयू के वैज्ञानिकों ने तरबूज के बीज से बायो सेंसर बनाया, दूध में यूरिया पता लगाएगी ये डिवाइस
इसके चलते अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश करने लगे. प्रवेश करने की होड़ से गर्भगृह की व्यवस्था चरमरा गई और इसी बीच एक महिला असंतुलित होकर मुख्य अरघे में गिर गई थी.
लोग कुछ समझते इसके पहले उसी के ऊपर एक पुरुष दर्शनार्थी भी गिर गया. किसी तरह दोनों श्रद्धालुओं को अरघे बाहर निकाला गया.
मंदिर प्रशासन लेगा एक्शन
इसके बाद गर्भगृह में खड़ा सेवादार धक्का देकर श्रद्धालुओं को अरघे से दूर करने की कोशिश करता रहा. यह पूरा दृश्य विश्वनाथ धाम के लाइव प्रसारण में भी कैद हो गया. अब मंदिर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इस प्रकरण में संबंधित दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चिह्नित करने और उनके विरुद्ध एक्शन लेने की प्रक्रिया कर रही है.