नहीं सुधरे तो कैसे सच होगा ‘स्वच्छ भारत’ का सपना
हजरतगंज में ही यूपी-100 के यह सिपाही गाड़ी से उतरकर सड़क पर ही पानी की बॉटल निकालकर मुंह में अटका मसाला साफ करने लगे। दो कदम दूर ही नगर निगम की ड्रेन थी। मानो न सुधरने की कसम खा रखी हो। हमें सफाई से रहना चहिये क्या इसकी जिम्मेदारी भी सरकार ही उठायेगी। कुड़ियाघाट पर गोमती में पॉलीथिन की पन्नियां फेंककर यह कौन-सा अच्छे नागरिक होने का संदेश दे रही हैं।
भूविसर्जन की बजाय गोमती को मैला करना कौन सी श्रद्धा
प्लास्टिक पेंट से पेंट की गई मूर्तियों को भूविसर्जन की बजाय गोमती को मैला करना कौन सी श्रद्धा है। दरोगाजी को टोपी से इतना प्यार कि हेलमेट को किनारे कर दिया। दूसरों को हेलमेट लगाए देखने के बाद भी इन पर असर नहीं हुआ। चौराहे पर चेकिंग भी थी, लेकिन वर्दी पर स्टार के चलते होमगार्ड की हिम्मत इन्हें रोकने की नहीं हुई। बाइक पर ट्रिपलिंग प्रतिबंधित है, लेकिन ये जनाब तीन लोगों को बाइक पर बैठाकर फर्राटा भर रहे थे।
read more : पुराने कार्ड, कलैंडर से ‘रीमिक्स’ बचा रहे है पर्यावरण
घर-घर घंटी बजाकर सफाई के महत्व को समझाया
अम्बेडकर प्रतिमा के पास महाशय सड़क किनारे ही लघुशंका में जुटे थे। यहां से 150 मीटर दूर ही पब्लिक टॉयलेट है, लेकिन यह इन्हें नहीं दिखा। स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर नंबर पाने की चाहत में अफसर भी जुटे हुए हैं। काल्विन वॉर्ड में गुरुवार को सुबह जोन चार के जोनल अधिकारी अनूप बाजपेई और पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह राजन ने घर-घर घंटी बजाकर सफाई के महत्व को समझाया।
read more : ‘जुड़वा 2’ का गाना ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ रिलीज
हम मौलिक अधिकारों की बात तो खूब करते हैं
इसके साथ ही स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोगों ने मिलकर कॉलोनी के 200 गरीब परिवारों को ब्लू और ग्रीन डस्टबिन बांटे। इस दौरान लोगों को बताया गया कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-कर रखें और इसे घर से कलेक्शन करने वाले कर्मचारी को दें। यह भी बताया कि नाली में कूड़ा कचरा न डालें।एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को भी उनकी जिम्मेदारियों और जवाबदेही की याद दिलाई थी। इसके बाद लोगों के मौलिक कर्तव्यों और सिविक सेंस पर बहस छिड़ गई है। यह सही है कि हम मौलिक अधिकारों की बात तो खूब करते हैं, लेकिन मौलिक कर्तव्यों के सवाल पर मुंह बिचकाना शुरू कर देते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)