नए टोल टैक्स नियम के साथ फ्री में कर पाएंगे सफर, जानें कैसे ?

0

भारत में अब जीपीएस पर आधारित नई टोल टैक्स प्रणाली भी लागू कर दी गई है. इसमें टोल वसूलने के लिए जीएनएसएस प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. इस नए टोल सिस्टम में सैटेलाइट द्वारा टोल की गणना की जाएगी और जितना किलोमीटर आप चलेंगे उतना टैक्स देना होगा. इस नई व्यवस्था में कुछ लोगों के लिए टोल फ्री भी किया गया है. आप कुछ ट्रिक्स के जरिए टोल की लागत को कम या पूरी तरह से कम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं नए टोल टैक्स प्रणाली के नियमों के बारे में…

इन लोगों का नहीं लगेगा टैक्स

हालांकि, अभी जीएनएसएस आधारित टोल टैक्स सिस्टम अभी आवश्यक नहीं किया गया है. यह अभी प्रारंभिक चरण में है और पूरी तरह लागू होने से पहले इसे चेक किया जा रहा है. वर्तमान नियमों के अनुसार, जानते हैं कि किन व्यक्तियों को टैक्स नहीं देना होगा…

इतने किलोमीटर तक नहीं लगेगा कोई टैक्स

आपको बता दें कि नई टैक्स प्रणाली के अनुसार आपको सफर के दौरान शुरूआती 20 किलोमीटर तक कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. वहीं जब आपका वाहन 20 किलोमीटर की राइड पूरी कर लेगा तो 21 वें किलोमीटर से टैक्स जुड़ना शुरू हो जाएगा. यदि आपका घर हाइवे पर पड़ता है और आप रोज ही ट्रैवल करते हैं तो आपका भी 20 किलोमीटर की दूरी तय करने का टैक्स नहीं लगेगा. वहीं वर्तमान नियम के अनुसार, यदि आपका घर टोल प्लाजा के पास है तो आपको 5-10 किलोमीटर के सफर के लिए भी टैक्स देना होता है, लेकिन नए नियम के लागू होने के साथ ही अब इन लोगों को टैक्स नहीं देना होगा.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिनको नौकरी या बिजनेस के लिए रोजाना ट्रैवल करना पड़ता है. इसके लिए उन्हें टोल प्लाजा से गुजरना होता है और टैक्स देना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इन लोगों को अब 20 किलोमीटर तक सफर करने का टैक्स नहीं देना होगा. वहीं हाइवे पर रोज सफऱ करने वालों के वाहन का भी ट्रैक्स फ्री रहेगा.

ऐसे बचाएं मोटा टैक्स ?

नए टोल टैक्स नियम में लंबी दूरी वाले यात्रियों को टैक्स बचाने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन कम दूरी वाले इसे आराम से बचा सकते हैं. टैक्स बचाने के लिए आपको देखना होगा कि आप हाइवे पर किन – किन स्थानों पर सर्विस रोड या पैरलर रोड का प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कैल्कुलेशन करना होगा कि हाइवे पर ट्रैवल सिर्फ 20 किलोमीटर तक ही हो.

Also Read: दिन-रात के बंधन से मुक्ति हुई सूरज की किरणें, अब ऑनलाइन होगी डिलीवर !

अगर आपको 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी है, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि किसी विकल्प से 5 किलोमीटर चलें और फिर 20 किलोमीटर फ्री में चलें. आपको इससे कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा, आपको याद रखना चाहिए कि इस तरह ट्रैवल करके आप अपने टैक्स को कम कर सकते हैं जब आपकी 20 किलोमीटर की सीमा रिन्यू होगी. नई व्यवस्था में आपको टोल प्लाजा पर पूरा टैक्स देना होता था, लेकिन अब आप कुछ योजना बनाकर टैक्स की रकम कम कर सकते हैं. हालांका, इसका अधिक लाभ छोटे मार्गों पर यात्रा करने वालों लोगों को ही मिलेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More