हर सात मिनट पर हाज़िर होगी लखनऊ मेट्रो
लखनऊ को मेट्रो के लिये अभी 6 दिन का इंतजार और करना पडेगा । शहर के लोगो को मेट्रो को लेकर काफी उत्सुक्ता हैं । शहर मे काफी लोग ऐसे है जिन्होने कभी मेट्रो का सफर नही किया है ऐसे लोगो को लेकर एलएसआरसी ने खास तैयारी की है ।
read more : मुम्बई की ‘स्पीड’ में लगा ‘ब्रेक’, बारिश का कहर जारी
एलएमआरसी कर्मचारी मेट्रो से जुडी सारी जानकारी देगे
एलएमआरसी के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी लोगो को मेट्रो से जुडी सारी जानकारी देगे । उनकी सारी समस्याये सुनेगे व जिज्ञासाओ को शांत करेगे ।कर्मचारी सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे मेट्रो बन्द होने तक मोजूद रहेगे । बुजुर्गो व विकलांगो को कर्मचारी बाहर स्टेशन तक लाएंगे और कर्मचारी उन्हे वापस भी छोडेगे ।
कई बदलाव भी किये गये हैं
मेट्रो को लेकर कई बदलाव भी किये गये हैं पहले मेट्रो हर 5 मिनट मे हर स्टेशन पर उपलब्ध कराने का प्रावधान था लेकिन अब इसमे तब्दीली की गई हैं एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा है कि अभी मेट्रो लोगो को हर स्टेशन पर साढे छह से सात मिनट के अंतराल पर मिलेगी लेकिन कुछ समय बाद इसको कम किया जायेगा ।
हर स्टेशन पर सहायता के लिये रहेगे कर्मचारी
राजधानी मे लाखो लोग ऐसे है जिन्होने कभी मेट्रो मे सफर नही किया है उनके लिये कुछ दिक्कते आ सकती है । उनकी दिक्कते के लिये शुरु के दोनो मे बेहतरीन इंतजाम किये गये है । लोगो को हर स्टेशन पर टिकटिंग , यात्रा के तरीके , स्वछता व अन्य तमाज जानकारियो देने के लिये हर स्टेशन पर कर्मचारी मिलेगे । जो एक विशेष तरह की ड्रेस मे मौजूद रहेगे , जो शालीनता लखनवी अंदाज मे पेश आयेगे
मेट्रो की खास बाते
हर स्टेशन पर 20 सेकंड रुकेगी मेट्रो पहले 30 सेकंड रोकने की योजना थी लेकिन इसको घटा के 20 सेकंड कर दिया गया
- 05 मेट्रो ट्रेने एक साथ दौडेगी , ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चारबाग के सभी आठ स्टेशनो
- 06 ट्रेने अभी एलएमआरसी के पास इनमे से पांच से चलेगी
- 02 महीने तक लोगो को इस्तेमाल का तरीका बताएंगे कर्मचारी
पांच को लोकार्पण समारोह मे शामिल होगे ‘ई श्रीधरन’
मेट्रो मैन पदम विभूषण ई श्रीधरन पांच सितम्बर को मेट्रो के शुभारम्भ के मौके पर मौजूद रहेगे । अब पांच सितम्बर को कामर्शियल रन शुरु होने जा रहा है । इससे पहले दिसम्बर मे ट्रायल मे वह शामिल नही हो पाये थे ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)