Paralympic: दिन पर दिन बढ़ता भारत का रुतबा, अब तक जीते इतने मेडल…

0

Paris Paralympic 2024: पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत की तरफ से 84 लोगों का दल शामिल है. इस पेरिस पैरालिंपिक्स में भारत को ज्यादा गोल्ड जीतने की उम्मीद है क्यों कि खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साल 2020 में खेले गए टोक्यों ओलिंपिक में 5 गोल्ड समेत कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे. इस साल भारत की शानदार शुरुआत रही है भारत ने गोल्ड मेडल के साथ आगाज किया है और एक दिन में कुल 4 मेडल जीते है. लेकिन इन सब के बीच आपके मन में एक सवाल उठता है कि पैरालिंपिक्स है क्या और इसे कब और क्यों शुरू किया गया…तो आइये जानते है क्या है पैरालिंपिक्स ….

क्या होता है पैरालिंपिक्स?…

पैरालिंपिक्स और ओलंपिक एक ही खेल नहीं हैं. पैरालिंपिक्स दिव्यांपगों का खेल है, पर दोनों आयोजनों के बीच यह अकेला अंतर नहीं. दोनों आयोजन एक दूसरे से कई मामलों में अलग हैं. इसके मेडल और झंडे भी ओलिंपिक से अलग होते हैं और इसके मुकाबले भी सामान्यर ओलिंपिक खेल से अलग होते हैं. पैरालिंपिक्स का झंडा, चिह्न और मेडल ओलंपिक खेलों से बिल्कुल अलग होता है.

1948 में शुरू हुआ था पैरालिंपिक्स …

बता दें कि पैरालिंपिक्स पहली बार दुनिया में 1948 में शुरू हुआ था. लेकिन उस दौरान इसे पैरालिंपिक्स नहीं बल्कि स्टोक मैंडविल गेम्स कहा जाता था. इसके बाद कई संशोधन के बाद इसका नाम 1960 में बदला गया और इसका नाम पैरालिंपिक्स किया गया यानी पैरेलेल टू ओलंपिक या ओलंपिक के समानांतर.

पैरालिंपिक्स में भारत कब शामिल हुआ

गौरतलब है कि भारत ने पहली बार पैरालंपिक खेलों में 1968 में महज 10 खिलाडियों के साथ इस सफर की भागेदारी शुरू की थी और तब से देश ने पैरा-स्पोर्ट्स की दुनिया में लगातार प्रगति की है जिसका परिणाम आज सबके सामने है.

पैरालंपिक खेलों में भारत ने अब तक जीते इतने मेडल…

गौरतलब है पैरालिंपिक खेलों भारत ने अब तक कुल 35 पदक जीते हैं, जिसमें 10 स्वर्ण, 13 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं. इसमें भारत के द्वारा हाल ही में जीते 4 पदक शामिल हैं. भारत ने 1968 में पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया था लेकिन भारत के खाते में पहली बार मेडल 1972 में आया था.

ALSO READ: विद्यार्थी परिषद ने बीएचयू के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग

इस खेल में आया पहला गोल्ड…

बता दें कि, भारत को पहली बार गोल्ड मेडल वर्ष 1972 के पैरालिंपिक खेलों में आया जिसमें पैरा स्विमिंग में भारत के मुरलीकांत पेटकर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता था जो कि एक रिकॉर्ड था.

ALSO READ: आवाज उठाना राजनीतिक नहीं होता…, शंभू बॉर्डर पहुंचकर बोलीं विनेश फोगाट

भारत ने इन खेलों में जीता गोल्ड मेडल…

गौरतलब है कि भारत ने 1968 के लेकर अब तक कुल 9 गोल्ड मेडल जीते हैं. जिसमें पहला मेडल हेइडेनबर्ग 1972 में मुरलीकांत पेटकर ने स्विमिंग, देवेंद्र झाझरिआ ने जेवलिन थ्रो और मरियप्पन थांगवेलु ने मेंस ऊंची कूद ( HIGH JUMP ) में रियो 2016 में गोल्ड जीते थे जबकि टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत के लिए 5 गोल्ड आये थे जिसमें अवनि लेखरा, सुमित अंतिल, मनीष नरवल,प्रमोद भगत और कृष्णा नगर शामिल हैं. हाल ही में एक गोल्ड अवनि के द्वारा हासिल किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More