वाराणसी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में गुरूवार को हॉकी के जादूगर और पद्मभूषण से सम्मानित महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बरेका खेलकूद संघ के महासचिव सह मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) सुनील कुमार, अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के सदस्य, कर्मचारी, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों ने केंद्रीय खेल-कूद मैदान में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. खेल दिवस पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
Als0 Read: वाराणसीः दस साल से फरार 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि 400 से अधिक गोल करने वाले मेजर ध्यानचंद 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे. उनकी जयंती को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर केन्द्रीय खेल-कूद स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छी खेल भावना और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
Als0 Read: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर यह है व्यवस्था
बरेका के खिलाड़ियों ने अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया
मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने मेजर ध्यानचंद के समर्पित खेल योगदान पर कहा कि हाल के वर्षों में बरेका के खिलाड़ियों ने अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया है. युवा खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. इससे शारीरिक व मानसिक लाभ होंगे. उन्होंने बरेका खेलकूद संघ द्वारा खेल अकादमी के माध्यम से विभिन्न खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने और मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र जितेंद्र अग्रवाल, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (मुख्यालय) नितेश शर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्लांट) एस. के. सिंह, उप मुख्य विपणन प्रबंधक मनोज शुक्ला, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (स्पेयर पार्ट्स) एम. पी. सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मुकेश कारीढाल, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक (लोको) अंकित जैन, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, अर्जुन अवॉर्डी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा एवं अमित यादव सहित विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट एवं क्रिकेट के खिलाड़ी संख्या में उपस्थित रहे. संचालन दीपिका पटेल ने किया.