टोपी लाल और कारनामें काले… योगी ने सपा पर बोला हमला… सपा नेता ने किया पलटवार…

0

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए टैबलेट वितरित किया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने अयोध्या रेप कांड का जिक्र करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सपा की पहचान है, नवाब ब्रांड. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि इनकी टोपी लाल है और कारनामे काले…

लाल इमली फिर से होगी चालू…

इतना ही नहीं जिले की पहचान लाल इमली का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘लाल इमली‘ कानपुर की पहचान है, वह एक बार फिर से शुरू होगी और इसे चालू करने का काम भाजपा करेगी. इतना ही नहीं सीएम ने सपा के उस विधायक का भी जिक्र किया जिसने कानपुर में राष्ट्रपति के रहते हुए सीसामऊ में दंगा कराया था. इसलिए इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है.

सीसामऊ क़ो सीसामऊ बना रहने दीजिए

सीएम योगी ने कहा कि ‘सीसामऊ क़ो सीसामऊ बना रहने दीजिए‘. आज हमने युवाओं को टैबलेट इसलिए दिए हैं कि वह सशक्त बन सकें. प्रदेश के युवाओं के साथ जो लोग खिलवाड़ करेंगे,उनकी ज़मीनें जब्त करने का काम सरकार करेगी. आगामी दो सालों में दो लाख युवाओं क़ो सरकारी नौकरी देंगे. 60 हज़ार से ज्यादा पुलिस भर्तियां होगी, जिसमें 20 प्रतिशत बेटियां होंगी. जो सपा के गुंडों की सड़क पर ठुकाई कर सकेंगी.

कानपुर को विकसित माडल बनाना है

सीएम योगी ने कहा कि कानपुर को विकसित मॉडल बनाना है. उत्तर प्रदेश के अंदर साढ़े सात वर्ष में जो किया, आप के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया है. परिणाम आपके सामने है. साढ़े छह लाख युवाओं की नौकरी में घूसखोरी की शिकायत की जरूरत नहीं हैं. नौजवानों को काम चाहिए. कोई यहां उद्यम नहीं लगाना चाहता है.
इसी माटी के लाल उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हैं. उन्होंने ने शानदार पारी खेली है. ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ रुपये एमओयू साइन हुए हैं. यह बड़ा इनवेस्टमेंट यूपी में होगा.

ALSO READ : वाराणसीः दस साल से फरार 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

लाल इमली को चालू करने का एलान चुनावी घोषणा, योगी पहले कर्मचारियों का बकाया दिलाएं

सीएम योगी के लाल इमली को दोबारा शुरू करने के एलान पर आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सीएम योगी पर तंज कसा. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जब सीएम की बात उनके डिप्टी सीएम और विधायक नहीं सुनते, तो भाषण में लाल इमली को दोबारा चालू कराना चुनावी माहौल के बीच झुनझुना पकड़ाने जैसा है.

ALSO READ: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर यह है व्यवस्था 

हम सीएम से मांग करते हैं कि भले ही लाल इमली मिल चालू न हो सके, मगर वहां के कर्मियों का जो बकाया वेतन है वही सरकार उन्हें दे दे, तब हम मान लेंगे, कि सीएम के भाषण में दम था. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा, कि एक दौर था जब देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई शहर के फूलबाग मैदान में भाषण देते हुए लाल इमली के बेहतर संचालन का जिक्र करते थे. लेकिन, अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार में लाल इमली के अच्छे दिन नहीं आ सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More