राहुल अलग तरह की कर रहें राजनीति, … स्मृति ईरानी ने की तारीफ…
राहुल ने अपने फायदे के लिए जाति की बात उठा रहे
नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( SMRITI IRANI ) ने राहुल गांधी ( RAHUL GANDHI ) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अब देश में अलग तरह की राजनीति ( POLITICS ) कर रहे हैं. इससे लग रहा है कि वह अब राजनीति को बहुत सीरियस ले रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को हरा चुकी स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार जाति को राजनीतिक हथियार बनाया है जो अपने आप में उनके बदलाव का द्योतक है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल ने अपने फायदे के लिए जाति की बात उठा रहे हैं. इससे उन्हें समय-समय पर हेडलाइन मिल जाती है और वह चर्चा में बने रहते हैं.
मंदिर फेल तो जाति पर आए राहुलः ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION ) में बहुसंख्यक हिंदुयों को लुभाने के लिए मंदिर- मंदिर गए लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो अब वह जाति- जाति पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह लोगों को धार्मिक रूप से छलना चाहते थे लेकिन अब वह लोगों को सामाजिक रूप से छलने लगे हैं.अगर इसमें भी असफलता मिली तो वो कोई तीसरा मुद्दा चुन लेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सत्ता के सिवाय उनकी किसी के प्रति कोई निष्ठा नहीं है. उन्होंने यह सब बातें एक यूट्यूब पॉडकॉस्ट के दौरान कही.
ALSO READ: मैनपुरी में भारी बारिश से ढहा दो मंजिला मकान, तीन महिलाओं की मौत…
उपहास का विषय बने राहुलः स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल जब मंदिर- मंदिर जा रहे थे तब क्या पा रहे थे ? कुछ नहीं पा रहे थे. उस दौरान उनका उपहास का विषय बन रहा था और लोगों को लग रहा था कि राहुल गांधी उनके साथ छलावा कर रहे हैं. तो राहुल के रणनीतिकारों को लगा कि अगर हम एक संगठित समाज को भगवान के सामने नतमस्तक होकर खुश नहीं कर पा रहे तो किस आधार पर उनकी तवज्जो पा सकते हैं. इसलिए उन्होंने जाति का मामला उठाया और उसी पर काम करने लगे लेकिन राहुल की यह राजनीतिक चालबाजी एक छलावा का मामला है.
ALSO READ : Rule Change: एक सितंबर से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, सीधा जेब पर पड़ेगा असर
बदल रही राहुल की राजनीति…
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल की राजनीति बदली है. मुझे लगता है कि उनकी राजनीति में एक चेंज आया है. उन्हें लगता है कि उन्हें सफलता का स्वाद मिल चुका है. इतने साल की राजनीति में वह जाति को पहली बार राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. संसद में टी शर्ट पहनते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उस सफेद टी शर्ट से युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाह रहे हैं. उनके कदम अच्छा लगे, बुरा लगे, आपको बचकाना लगे, लेकिन वो अब अलग पॉलिटिक्स कर रहे हैं.