बनारस में इस साल देव-दीपावली को देंगे नया रूप, जानें किस पर रहेगा ज्यादा फोकस

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गंगा महोत्सव एवं देव-दीपावली 2024 को लेकर हुई बैठक,इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये.

0

इस वर्ष 15 नवंबर को बनारस में आयोजित होने वाली देव दीपावली को सरकार नया रूप देगी. इसके लिए देव-दीपावली को प्रांतीय मेला के रूप में घोषित किया गया है. गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये.

आरपी घाट पर होगा गंगा महोत्सव

आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के आयोजन स्थल के लिए आरपी घाट का निर्धारण किया गया है. जिसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों तथा बाहरी प्रतिभागियों को मंच दिया जायेगा. मंडलायुक्त ने कहा कि इस बार देव-दीपावली का उद्देश्य जनसहभागिता बढ़ाना है.

Also Read- बजबजा रही वह गली जहां पीएम मोदी ने झाड़ू लगाकर दिया था यह संदेश…

उन्होंने अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाने के लिए जोर दिया जिसके लिये उन्होंने सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों के लोगों को जोड़ते हुए पूरी सादगी पूर्वक दिया-बाती के साथ मनाने को कहा. उन्होंने सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों में पांच हजार नये लोगों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए.

देव दीपावली पे इस बार काशी में जलेंगे 10 लाख दीयें, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद - Nukkad News

होटल, नाविक एवं ई रिक्शाल संगठन रेट करें तय

होटल संगठनों, नाविक संगठनों, रिक्शा / ई-रिक्शा संगठनों से कहा गया कि उनके द्वारा बैठक करके अपने रेट पूर्व में निर्धारित करें ताकि आने वाले पर्यटकों को पूरी जानकारी पहले से हो और उनको किसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े. नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया. स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया.

varanasi dev diwali celebration video watch svup | Varanasi dev diwali: काशी में हुआ देवों का बसेरा, देव दिवाली पर हो रहा भव्य उत्सव | Zee News Hindi

बैठक में गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों हेतु कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा / नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

Also Read- यौन उत्पीड़नः मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के सभी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीईओ विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्र, उप निदेशक पर्यटन, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More