कोलकाता रेप केस में बड़ा मोड़, आरोपी संजय रॉय ने कहा- ”मैं निर्दोष हूं, मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए!”
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है, जिसमें आरोपी संजय रॉय ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि, ”मैं निर्दोष हूं, मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए!’. हालांकि, इससे पहले ही उसकी वकील बबीता कोर्ट से पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग कर रही थीं, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके. ऐसे में अब तक गुनाह कबूल रहा संजय रॉय ने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि, वो पूरी तरह से निर्दोष है. वो इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है, ताकि असली अपराधी पकड़ा जा सके.
वही संजय की वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि, ”जब संजय की पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति ली गई, तब मैं वहां मौजूद थी. उसने टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी थी. मैंने उसे व्यक्तिगत रूप से समझाया कि पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है. इसके बाद वह सहमत हो गया. उसके अनुसार वह इस वक्त मानसिक रूप से बहुत दबाव में है, क्योंकि आरोप उस पर लगा है. वो चाहता है कि सच्चाई सामने आए.” हालांकि, लेडी डॉक्टर की रेप- हत्या करने के आरोपी संजय रॉय का यू-टर्न हर किसी को चौंका रहा है, क्योंकि उसने गिरफ्तारी के बाद खुद अपना गुनाह स्वीकार किया था और कहा था कि, “हां मैंने अपराध किया है, मुझे फांसी दे दो.”
इन पांच अन्य का भी होगा पॉलीग्राफी टेस्ट
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफी जांच की अनुमति दे दी है, वहीं पॉलीग्राफ टेस्ट को पहले ही चार ट्रेनी डॉक्टरों और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की मंजूरी मिल चुकी है. सियालदह स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा है. आरोपी के मनोवैज्ञानिक विश्लेषण से भी कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वहीं सीबीआई अधिकारी ने कहा कि, आरोपी का मनोविश्लेषण बताता था कि वह एक विकृत व्यक्ति है.
आरोपी संजय रॉय पॉर्न देखने और शराब पीने का लती था, नई दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के डॉक्टरों का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि, आरोपी सिविल वॉलंटियर रहा है और उसमें ‘जानवर जैसी प्रवृत्ति’ है. सीबीआई भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से इस मामले में पूछताछ कर रही है, क्योंकि, जांचकर्ता टीम को उनपर शक हो रहा है. आरोपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल का बाउंसर बनकर कॉलेज में घूमता था.
Also Read: Kolkata Rape Case: कोर्ट ने संजय रॉय को 14 दिन की हिरासत में भेजा…
मौका ए वारदात पर मौजूद था संजय रॉय
वही एक सीबीआई अधिकारी ने बताया है कि,” तकनीकी और वैज्ञानिक दोनों तरह के सबूत इस बात को पूरी तरह से साबित करते हैं कि आरोपी संजय रॉय मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी को 8 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के पास देखा गया था. इसके बाद 9 अगस्त को तड़के 4 बजे फिर से उसी इमारत में प्रवेश करते हुए देखा गया. ”