खस्ताहाल सड़क पर लोक अदालत सख्त: नगर आयुक्त, VDA, PWD पर 1-1 लाख रूपये का जुर्माना
परिवाद पर सुनवाई करते हुए लोक अदालत ने सुनाया फैसला
स्थायी लोक अदालत ने सिंधोरा रोड पर नटिनियादाई के पास खस्ताहाल सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर दाखिल परिवाद पर नगर आयुक्त, वीडीए व पीडब्ल्यूडी पर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही समस्या को दूर करने के लिए दो सप्ताह का समय भी दिया है.
Also Read: बंगाल पुलिस के डर से अस्सी घाट पर छुपे थे ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल‘ फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा
गौरतलब है कि वाराणसी में भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग बदहाल स्थिति में है. जबकि यह रास्ता बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिटी सेंटर की ओर जाता है. केंद्र से लगायत यूपी सरकार के मंत्री, अधिकारी इसी रास्ते आते-जाते रहे हैं. लेकिन यहां बारिश में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नही दिलाया जा सका. राहगीर और क्षेत्रीय लोग परेशान रहते हैं. आयेदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नटिनियादाई के पास तो और स्थिति खराब है. इसी समस्या को लेकर परिवाद दाखिल किया गया था. यह आदेश अदालत के अध्यक्ष संतराम और सदस्य श्रीप्रकाश मिश्र व अर्चना श्रीवास्तव ने दिया है. अदालत ने कहा कि तीनों विभागों ने घोर लापरवाही बरती है. जनता के धन का दुरुपयोग कर जनता के लिए ही समस्याएं उत्पन्न कर दिया गया है.
Also Read: राजनीति के अखाड़े में उतर सकती हैं भारतीय पहलवान? मिल रहे संकेत…
अंतिम संस्कार के लिए आया युवक आदिकेशव घाट पर डूबा
उधर, वाराणसी के आदमपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित आदिकेशव घाट पर शुक्रवार की भोर नहाने के दौरान 24 वर्षीय दीपक उर्फ बौना डूब गया. वह कैंट थाना क्षेत्र के सरसौली का निवासी है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ उसकी तलाश में जुट गई. इसके साथ ही सारनाथ और आदमपुर थानों की पुलिस भी पहुंच गई थी. जानकारी के अनुसार भोजूवीर क्षेत्र के नारायनपुर के अजय चौहान की पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई थी. दाह संस्कार के लिए परिवार और आसपास के लोग आदिकेशव घाट के पास श्मशान घाट पहुंचे. दाह संस्कार में दीपक भी शामिल था. अंतिम संस्कार के बाद आदिकेशव घाट की ओर सभी नहाने लगे. इसी दौरान दीपक ने पानी में हेटर लगाया और उसका सिर पत्थर के बोल्डर से टकरा गया. बाहर मौजूद लोगों को लगा कि उसके सिर में चोट लग गई है और उन्होंने उसे बाहर नकालने की कोशिश की लेकिन उसका पता नही चला.