वाराणसीः नाले की सफाई करते समय करंट से सफाईकर्मी की मौत

लमही का रहनेवाला था सुद्वू भारती, परिवार में मचा कोहराम

0

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में सफाई करते समय करंट की चपेट में आने से नगर निगम के सफाईकर्मी सुद्धू भारती (28) की शनिवार की रात मौत हो गई. सफाई कर्मी सुद्धू भारती पुत्र दीना दशनीपुर, लमही का रहनेवाला था. वह वाराणसी नगर निगम में आउटसोर्सिंग कर्मचारी था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Also Read: बाबा विश्वनाथ की पंचबदन चल प्रतिमा का हुआ हरियाली श्रृंगार, कल होगा झुलनोत्सव

बताया जा रहा है कि सारनाथ क्षेत्र में मे. केके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रो. पुअर योजना के अंर्तगत सारनाथ के धर्मशाला रोड, अशोक रोड क्षेत्र में सड़क निर्माण, लाइटिंग कार्य एवं दिवारों पर म्यूरल बनाने इत्यादि का कार्य किया जा रहा है. वहीं सफाईकर्मी सुद्धू भारती नाले की सफाई कर रहा था. निर्माण कार्य होने के कारण पास में लोहे के पोल में करेंट उतर रहा था. सफाई करते समय सुद्धू भारती पोल के सम्पर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए सुद्धु भारती के परिवार के प्रति दुःख एवं गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सफाईकर्मी के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी एवं नियमानुसार आवश्यक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. इस संबन्ध में तत्काल कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य विभाग को आदेश दे दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

रोहनिया थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग पर मड़ाव बौलिया निवासी अतुल (40) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के ढ़ढ़नी गांव का मूल निवासी अतुल मड़ाव बौलिया में पिछले कई वर्षों से मकान बनवाकर रह रहा था. शनिवार को भूलनपुर स्थित सब्जी मार्केट से सब्जी लेने के लिए निकला था. वापस लौटते समय अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस व जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था.

Also Read: अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लंबित याचिका पर फैसला 2 सितंबर को

कालभैरव मंदिर में महिला दर्शनार्थी का मोबाइल उड़ाया

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के काल भैरोनाथ मंदिर में दर्शन को आई महिला का बैग काटकर उचक्के ने मोबाइल उड़ा दिया. यह घटना रविवार की पूर्वाह्न हुई. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर की महिला भारती सहगल कालभैरव मंदिर में दर्शन कर रही थीं. इसी दौरान उचक्के ने उनका बैग काटकर उसमे रखा 25 हजार मूल्य का मोबाइल फोन उड़ा दिया. महिला भेलूपुर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में परिवार संग ठहरी थी. वह अपने पुत्र व अन्य परिवारीजन के साथ दर्शन करने आई और इसी दौरान घटना हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More