भक्तों ने की काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा, किया जलाभिषेक

शिवभक्तों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग पर किया जलार्पण

0

वाराणसी में पवित्र श्रावण मास के अवसर पर श्रीलाट भैरव काशी यात्रा मण्डल के तत्वावधान में रविवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा निकाली गयी. आयुष्य व मोक्ष की कामना से परम्परानुसार कज्जाकपुरा स्थित श्रीकपाल मोचन कुंड पर संकल्प लेकर शिवभक्तों ने बाबा श्रीलाट भैरव का दर्शन-पूजन कर यात्रा प्रारम्भ किया. मस्तक पर त्रिपुंड, नंगे पांव, हाथों में जलपात्र लिए आराध्य देवाधिदेव महादेव की भक्ति में रमे शिवभक्तों की टोली गंतव्य की ओर रवाना हुई. बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी एक दूसरे के साथ तालमेल बनाते बनारस के भीषण जाम में भी उत्साह में अनुशासन व स्वविवेक का परिचय देते हुए सादगी से आगे बढ़े. यात्री हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए ज्योतिलिंगों का जलाभिषेक करते आगे बढ़ते रहे.

Also Read: फिर उभरा काशीराज परिवार में विवादः अबकी कुंवर और राजकुमारियों में ठनी बिजली पर रार

निर्धारित मार्गों से निकली पदयात्रा

यात्रा अपने निर्धारित मार्ग जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक होते हुए छीत्तनपुरा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, दण्डपाणि भैरव स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामघाट स्थित नागेश्वर, विश्वनाथगली काशी करवत स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, बांसफाटक स्थित आदिविश्वेश्वर, हौजकटोरा स्थित त्रैयंबकेश्वर, मानमंदिर घाट स्थित रामेश्वर व सोमेश्वर, केदारघाट स्थित केदारेश्वर, कमच्छा स्थित घृष्णेश्वर, बैजनत्था स्थित बैजनाथ, सिगरा टीला स्थित मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन के साथ ही यात्रा का समापन हुआ.

Also Read:  ‘UPSC की जगह RSS के जरिए लोकसेवकों की भर्ती, राहुल गांधी ने कहा- छीना जा रहा आरक्षण

यह रहे यात्रा में शामिल

यात्रा में प्रमुख रूप से केवल कुशवाहा, विकास सेठ, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, गोविंद विश्वकर्मा, शिवम अग्रहरि, धर्मेंद्र शाह, रितेश कुशवाहा, रामप्रकाश जायसवाल, विभा मिश्रा, ममता उपाध्याय, अनीता राय, रेनू राय, रश्मि जायसवाल, उत्कर्ष कुशवाहा, दिनेश बाबा, जय विश्वकर्मा, यतीश, अंकित मौर्य आदि शिवभक्त शामिल रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More