कोलकाता कांडः वाराणसी में सामाजिक संस्थाओं ने किया शांति प्रदर्शन
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के प्रोटेस्ट का आज 9वां दिन (18 अगस्त) है. इसी क्रम में रविवार को वाराणसी की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंका BHU गेट से अस्सी तक एक शांति प्रदर्शन किया गया
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज लंका गेट से विरोध प्रदर्शन किया गया. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के प्रोटेस्ट का आज 9वां दिन (18 अगस्त) है. इसी क्रम में रविवार को वाराणसी की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंका BHU गेट से अस्सी तक एक शांति प्रदर्शन किया गया. जिसमें मृतक डॉक्टर महिला को त्वरित न्याय दिलाने व महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने ले लिए सरकार से गुहार लगाई गई.इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे बोर्ड को लेकर चल रही थीं.
आरोपी का किया जा रहा साइकोलॉजिकल टेस्ट
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सूचना के अनुसार मामले की जांच कर रही CBI ने बताया कि आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जा रहा है. सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की 5 मेंबर्स की टीम यह टेस्ट कर रही है.
Also Read- अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लंबित याचिका पर फैसला 2 सितंबर को
इस टेस्ट से पता चल सकता है कि जघन्य अपराध को लेकर आरोपी संजय की क्या मानसिकता थी और पूरा देश चाहता है की दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले. इस रैली की अगुवाई खुशी की उड़ान संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे तथा PRJ से वंदना रघुवंशी ने किया।.
नहीं दी सजा तो रोज होते रहेंगे इस तरह के हादसे
सारिका दुबे ने महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर कहा कि हम महिलाएं मानव रूपी दरिंदों के बीच दिन रात रह रहे हैं. इनकी पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है. यदि आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी जाएगी तो ऐसी घटनाएं रोज होती रहेंगी.
Also Read- किसान पृष्ठभूमि के कथाकार हैं शिवप्रसाद सिंह
वहीं वंदना रघुवंशी ने कहा की आज की नारी को फिर से तलवार हाथ में उठा लेना चाहिए क्योंकि अपनी सुरक्षा अब हमें स्वयं करनी पड़ेगी.
इनकी रही उपस्थिति
रैली में में हिमांशु गुप्ता, देवश्री सांडिल्य , विवेक कुमार, देवेश सिंह, इतिशा चतुर्वेदी, कुशाग्र मिश्र, सुषमा शुक्ला, रिचा शुक्ला, विकाश शुक्ला, गुडिया रस्तोगी , हिमानी, रौशन पटेल, सन्नी सिंह, रूबी भूमिहार, लक्ष्मी, शालिनी गोस्वामी, कुलदीप कन्नौजिया, खुशबू व अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.