पेरिस से भारत लौटी रेसलर विनेश फोगाट, भव्य स्वागत और अपनों से मिलकर हुई भावुक

0

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करती नजर आयीं थी, उन्होंने 50 किलो भार कुश्ती के फाइनल में जगह बनाई थी. विनेश का वजन फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक था, इसलिए उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और संयुक्त रजत पदक की मांग की थी, लेकिन CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की इस अपील को खारिज कर दी गयी है. इसके साथ ही अब वह अपने वतन वापस लौट आई हैं, इस दौरान विनेश अपनी मिट्टी, लोग और उनके प्यार से मिलकर अपने आंसू रोक न सकी और इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं.

पेरिस से विनेश फोगाट आज भारत लौटी हैं, इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए रेसलर साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे. इसके बाद विनेश अपने गांव बलाली के लिए रवाना होंगी. विनेश का स्वागत दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उनके गांव बलाली तक किया गया. गांव वाले विनेश को देखकर बहुत उत्साहित हैं. विनेश के भाई हरविंदर ने बताया कि, ‘विनेश देश लौट रही हैं. लोग उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर आए हैं. लोग हमारे गांव में भी उनका स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं. लोग विनेश से मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं.’

विनेश ने खेल में वापसी का दिया संकेत

डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी का संकेत दिया है. विनेश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी. मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और उसके लिए हमेशा लड़ती रहूंगी.’

Also Read: आखिर जीत गई ‘विनेश फोगाट‘… तदर्थ समिति को WFI की कमान…

पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में आए 6 पदक

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में भारत ने कुल छह पदक जीते हैं, जिसमें से एक रजत और पांच कांस्य पदक हैं. मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल शुटिंग में ब्रॉन्ज हासिल किया, जो भारत को पहला मेडल था. फिर मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज भी दिलाया था. इसमें सरबजोत सिंह भी टीम में थे. शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने तीसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता. पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. रेसलर अमन सहरावत ने इसके बाद मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More