वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ चौकी के अंतर्गत रिंग रोड कोईराजपुर अंडरपास के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े स्कूटी रोककर मोबाइल फोन पर बात कर रहे पिता और पुत्री को बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर गिराया और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले. इस घटना में पिता रब्बी खान और पुत्री हनी घायल हो गये. सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है.
Also Read: वाराणसी: बैरकों का निरीक्षण करने सेंट्रल जेल पहुंचे डीएम, दिया यह निर्देश
आपको बता दें कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों चेन, मोबाइल लूट की घटनाएं हो चुकी है. फिर हुई छिनैती की इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर मोहल्ले के रब्बी खान अपनी बेटी हिना के साथ स्कूटी से अपनी बहन के घर भदोही जा रहे थे.
Also Read: सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक पर पैसा गबन करने का केस दर्ज
हरहुआ चौराहा अंडरपास से राजातालाब जानेवाले मार्ग पर हुई घटना
बताते हैं कि दोपहर एक बजे जैसे ही हरहुआ चौराहा अंडरपास से राजातालाब जानेवाले मार्ग पर पहुंचे तभी किसी का रब्बी खान के मोबाइल पर फोन आया गया. अभी रब्बी खान ने स्कूटी रोकी और बात करने के लिए जेब से मोबाइल फोन निकाला. इतने में पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक सवारों ने पिता-पुत्री को झोंक दिया और रब्बी खान का मोबाइल छीनकर भाग निकले. बदमाशों के धक्का देने से गिरे पिता व पुत्री घायल हो गये. इसके बावजूद रब्बी खान ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह भाग चुके थे. इसके बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर के बाद सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा और थानाध्यक्ष बड़ागांव, चौकी प्रभारी हरहुआ मौके पर पहुंचे. भुक्तभोगियों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसीपी पिंडरा ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. लोगों का कहना है कि रिंग रोड हरहूंआ वाया राजातालाब मार्ग इन दिनों छिनैतो के लिए मुफीद जगह बन गई है.