बीसीसीआई ने महिला विश्व कप मेजबानी का प्रस्ताव ठुकराया
महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए आइसीसी दूसरे देशों का रुख कर रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आइसीसी ने भारत को प्रस्ताव भेजा था लेकिन इस प्रस्ताव को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है.
बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता के कारण महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए आइसीसी दूसरे देशों का रुख कर रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आइसीसी ने भारत को प्रस्ताव भेजा था लेकिन इस प्रस्ताव को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि उन्होंने आइसीसी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया है क्योंकि भारत में वर्तमान में वर्षा का मौसम है और भारत को अगले वर्ष महिला वनडे विश्व कप का भी आयोजन करना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी को भी गलत संदेश नहीं देना चाहते कि वह लगातार दो विश्व कप की मेजबानी करना चाहते हैं.
भारत के प्रस्ताव ठुकराने के बाद आइसीसी के पास विकल्प
बांग्लादेश में इस वर्ष अक्टूबर में महिला टी-20 विश्व कप आयोजित होना है, जिस पर सवालिया निशान है. भारत के प्रस्ताव ठुकराने के बाद विकल्प के तौर पर आइसीसी के पास अब श्रीलंका और यूएई बचे हैं. आइसीसी को अब मेजबानी पर अंतिम निर्णय 20 अगस्त को लेना है.
Alao Read- नेता विपक्ष राहुल गांधी को पीछे बिठाना छोटी मानसिकता : कांग्रेस
बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक हिंसा में खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी
आइसीसी ने एक बयान में कहा, ‘उनकी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है. वह बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सुरक्षा एजेंसियों और उनकी स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में देश में हो रही परिस्थिति पर निगरानी कर रहे हैं’.
वर्तमान समय में बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक हिंसा सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस वजह से आइसीसी बांग्लादेश की जगह दूसरे देश को मेजबानी देने पर विचार कर रहा है जबकि बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार टूर्नामेंट को बचाने के लिए प्रयास कर रही है.
ओलिंपिक एथलीट भी एनसीए का ले सकेंगे लाभ: जय शाह
वर्तमान समय तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) सिर्फ क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों के लिए खुला रहता है, लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल में बीसीसीआई सचिव जय शाह देश में खेल के परिदृश्य को बदलने के लिए कई कदम उठा रहे हैं.
Also Read- बनारस में घट रही गंगा, दुश्वारियां नहीं हो रही कम
उन्होंने पिछले दिन मुंबई 10/16 से जुड़े हुए स्थल के लिए घोषणा की थी. इस दौरान शाह ने बताया कि नए एनसीए क्रिकेटरों के साथ-साथ नीरज चोपड़ा जैसे एथलीट के लिए भी उपलब्ध होगा.
उन्होंने बताया कि नया एनसीए निर्माणाधीन है और पूरे होने पर यह अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ क्रिकेट और दूसरे खेलों में विकास की क्रांति लाएगा. नए एनसीए में तीन अंतरराष्ट्रीय मानक खेल मैदान, और 45 अभ्यास पिचें होंगी. इसके अतिरिक्त इनडोर क्रिकेट पिचें, एक ओलिंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और खेल विज्ञान की सुविधाएं होंगी.