BHU-गर्मी के मौसम से पहले सभी क्लास होंगे वातानुकूलित

BHU की अगले गर्मी के मौसम से पहले संस्थान की सभी कक्षाओं में ऐसी लगा दी जाएगी. यही नहीं, संस्थान के सभी हॉस्टल के कॉमन रूम को भी वातानुकूलित कर दिया जाएगा.

0

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने घोषणा की है कि अगले गर्मी के मौसम से पहले संस्थान की सभी कक्षाओं में ऐसी लगा दी जाएगी. यही नहीं, संस्थान के सभी हॉस्टल के कॉमन रूम को भी वातानुकूलित कर दिया जाएगा. यहीं नहीं, सभी हॉस्टल के रेनोवेशन का काम भी रफ्तार पकड़ेगा.

सात विभिन्न प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू

उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा मंत्रालय और केनरा बैंक की संयुक्त उद्यम कंपनी हायर एजुकेशन फाइनेसिंग एजेंसी (हेफा) (जो देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे, अनुसंधान और विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है) के साथ संस्थान का एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं. इसके तहत हेफा संस्थान को 464 करोड़ रुपये देगी जिससे संस्थान में सात विभिन्न प्रोजेक्ट्स का कार्य आरंभ होगा.

Prof. Amit Patra becomes the new director of IIT-BHU Varanasi, Police  Commissionerate, Kashi Zone, Kashi Vishwanath Temple, Dashashwamedh Ghat,  Banaras, Kashi, Prime Minister Narendra Modi Parliamentary Constituency,  BHU, Deputy Director of Kashi

Also Read- कोलकाता में हंगामे के लिए लेफ्ट समेत भाजपा जिम्मेदारः ममता बनर्जी

इसके अंतर्गत छात्र और छात्राओं के लिए दो नए हॉस्टल, सेंटनरी इनोवेशन एवं रिसर्च पार्क, सेंटनरी डिफेंस एवं प्रीसिजन इंजीनियरिंग हब, मालवीय स्टूडेंट एक्टिविटी एंड कंप्यूटिंग सेंटर, आर्किटेक्चर प्लानिंग एंड डिजाइन व स्कूल ऑफ डिसीजन साइंस एवं इंजीनियरिंग के लिए नए शैक्षणिक भवन और संस्थान में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए दो नए आवासीय टॉवर बनाना शामिल है.

Also Read- बीएचयू अस्पताल में बच्चों के लिए बनेगा डे केयर वार्ड

छोटे बच्चों का बनेगा क्रेच

प्रोफेसर पात्रा ने आगे कहा कि हम संस्थान में काम करने का माहौल बढ़िया बना रहे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. संस्थान में जल्द ही काम-काजी महिलाओं को छोटे बच्चों के लिए क्रेच (शिशुगृह) की सुविधा मिलेगी. साथ ही विभिन्न पारिवारिक आयोजन कराने के लिए कम्युनिटी हॉल बनाना भी प्रस्तावित है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More