वाराणसीः घरों पर झंडा लगाकर मनाएं राष्ट्रीय पर्व, रैली निकाल किया जागरूक…
वाराणसीः नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा 15 अगस्त के दिन लोगों से अपने – अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने की अपील की बुधवार को जागरूकता रैली निकालकर की गई. यह रैली भेलूपुर पुर वार्ड स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व निकाली गई.
पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की तथा संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता ने किया. कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी लोगों को झंडे बांटे गए तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संस्था के पवन कुमार ,विजय कुमार, मोहम्मद अनीस ,आदिल अली, मोहम्मद अशफाक ,मंगलेश्वर प्रसाद ,रवि कुमार, करम भारती तथा विष्णु कुमार ने घर-घर ,दुकान – दुकान पर जाकर लोगों को झंडे दिए. इस दौरान उनसे स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने घरों में झंडा लगा कर इस आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के प्रति जागरूक किया.
गली-गली में नारा है हिंदुस्तान हमारा है
यह रैली प्रधानमंत्री कार्यालय से होते हुए गली- मोहल्लों में घूम कर गुरु धाम चौराहे पर समाप्त की गई. रैली के दौरान हैंड डिस्टिक स्लोगन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की नारे जैसे हम सबने आज यह ठाना है , हर घर में तिरंगा फहराना है, जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है , कहती है भारत की आबादी ,हमको जान से प्यारी हैं आजादी, तीन रंग का तिरंगा हमारा ,लगता हम सबको जान से प्यारा, गली-गली में नारा है हिंदुस्तान हमारा है , सजा दो तिरंगा हर घर में प्यारे ,मना लो आजादी का त्योहार सारे, स्वतंत्रता अधूरी है जिनके बिन, 15 अगस्त है उन्हीं शहीदों का दिन आदि नारे लगाए गए .
Also Read: बीएचयूः इलाज महंगा किये जाने से नाराज छात्र डायरेक्टर से मिल जताई आपत्ति
ऐतिहासिक दिन है 15 अगस्त
संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त 1947 ऐतिहासिक दिन है जब भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी. इस स्वतंत्रता के लिए कई क्रांतिकारियों ने हंसते- हसते अपने जानो की बलि दे दी थी. इस स्वतंत्रता को बनाए रखने का हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसी के अंतर्गत आज हमें समाज के उत्थान के लिए संकल्पबध होकर निरंतर प्रयास करने होंगे.
साथ ही अपने कर्तव्यों को इमानदारी के साथ निभाना होगा तभी हम सब मिलकर एक शक्तिशाली भारत का निर्माण कर सकते हैं , इसको नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. हम सबको मिलकर एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियों का पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए ताकि हम इस स्वतंत्रता को हमेशा के लिए बनाए रख सके. रैली में सोनी मौर्या , लक्ष्मी देवी, अनीता देवी,सावित्री देवी, सुधा देवी ,पवन मौर्या, रोहन सोनकर , सूरज पाल, अमन , सुमित , बिरजू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.