वाराणसी नगर निगम ने एक अरब 35 करोड की संपत्ति कराई कब्जे से मुक्त

नगर निगम प्रशासन ने वैध कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते फुलवरिया में करीब अस्सी हजार वर्गमीटर ( आठ बीघा ) जमीन को अपने कब्जे में लिया.

0

 

नगर निगम प्रशासन अपनी संपत्तियों की तलाश कराने के साथ उसे कब्जा मुक्त करा रहा है. इसी क्रम में टीम ने लगातार अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते फुलवरिया में करीब अस्सी हजार वर्गमीटर ( आठ बीघा ) जमीन को अपने कब्जे में लिया. सरकारी अभिलेख में कब्रिस्तान दर्ज होने के बाद भी इस भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग किए जाने की सूचना मिल रही थी. विरोध के बीच पहुंची नगर निगम की टीम ने पत्थर का पिलर लगाकर इसे अपने कब्जे में ले लिया है. इससे पहले फुलवरिया में गाटा संख्या 459 व 494 की 9550 वर्गमीटर भूमि पर निगम कब्जा लिया था. फुलवरिया में बाजार दर करीब 50 लाख रुपये बिस्वा बताया जा रहा है. इस प्रकार निगम को सिर्फ फुलवरिया में एक अरब 35 करोड़ संपत्ति मिली है.

बाउंड्री गिराई, अतिक्रमण साफ कराया

नगर आयुक्त अक्षम वर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के साथ निगम की टीम हसुबह दस बजे ही फुलवरिया पहुँच गयी थी. निगम की टीम देखते हुये विरोध शुरू हो गया. अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे लोगो ने वकील को भी बुला लिया था. मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के प्रभारी अनिल यादव ने अभिलेखों में दर्ज सरकारी भूमि होने का हवाला देते हुए कब्जे की कार्रवाई शुरू कराई.

Also Read- फिटनेस में फेल 714 स्कूली और 512 बसों का पंजीयन रद्द

इस दौरान प्रवर्तन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग ने बाउंड्री की नींव तोड़ कर हटा दिया. पालतू जानवरो को भी हटवा कर पूरी जमीन को कब्जे में ले लिया गया. पत्थर का पिलर लगाने का काम शाम करीब पांच बजे तक चलता रहा.

एक साल में लिया कब्ज़ा

फुलवरिया में 270 बिस्वा जमीन.

कैंट स्थित मालगोदाम में करीब 90 बिस्वा.

कैंट स्टेशन के सामने परेड कोठी में 20 बिस्वा.

सारंग तालाब के पास 4 .75 बीघा भूमि.

दशाश्वमेध – गौदौलिया (पथरगलिया) स्थित स्लाटर हाउस तीन बिस्वा जमीन.

बजरडीहा स्थित देवपोखरी व पीलीकोठी के घनेसरा तालाब को भी कराया कब्ज़ा मुक्त

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More