भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बबीता फोगाट की नसीहत, राजनीति न करें, विनेश को हम 2028 ओलंपिक में उतारेंगे

0

पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए. इस पर बबीता फोगाट ने कहा कि पूर्व सीएम इस मामले पर राजनीति न करें.

बबीता फोगाट ने कहा कि, ‘विनेश ने बहुत दुखी मन से कुश्ती को अलविदा कहने का फैसला किया है. पापा (महावीर फोगाट) ने कहा है कि वह जब भारत आएंगी तो उनसे बात करके उन्हें समझाएंगे. विनेश को 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करके मैदान में उतारेंगे. देश, माता-पिता और उनके कोच का जो गोल्ड जीतने का सपना था, हम उस दिशा में काम करेंगे.

रेसलर जॉर्डन ने किया समर्थन

उन्होंने कहा कि, ‘हम सब प्रयास करेंगे कि विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. विनेश ने खुद कोर्ट में अपील दर्ज की है, ताकि उन्हें रजत पदक मिल जाए. यूएस के रेसलर जॉर्डन ने भी ओलंपिक संघ से अपील की है कि नियमों में बदलाव करते हुए विनेश को रजत पदक देना चाहिए.

कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा था?

बबीता फोगाट ने कहा, ‘न्यायपालिका के ऊपर हमें पूरा भरोसा है, वह जो भी निर्णय लेंगे वह सही होगा‘ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम बताएं कि उनकी सरकार ने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा था? उन्होंने कितने खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम किया है? बॉक्सर विजेंदर सिंह उनकी पार्टी में चुनाव लड़ने के लिए शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था.

“मेरे परिवार के ऊपर अपनी राजनीति न करें”

उन्होंने आगे कहा कि, ‘आप खिलाड़ियों का इतना ही सम्मान करते, तो उनको चुनाव में जरूर खड़ा करते. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ खुद को और अपने बेटे को कुर्सी पर टिकाने में लगे हुए हैं. मैं उनसे विनम्र आग्रह करना चाहती हूं कि मेरे परिवार को तोड़ने का काम न करें. मेरे परिवार के ऊपर अपनी राजनीति न करें.

यह भी पढ़ें- देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं मणिशंकर: शाहनवाज हुसैन

मालूम हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है. यदि मेरे पास बहुमत होता तो मैं विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजता. इससे अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More