राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित हाईवे के किनारे सुनील कुमार पटेल के मकान के सामने खड़ी तीन ड्रम केबल तार लदे ट्रैक्टर ट्राली को सोमवार की रात चोर चुरा ले गये. चोरी गये ट्रैक्टर ट्राली और केबल तार की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है.
Also Read: महिला सिपाही समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
भुक्तभोगी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मेरे पिता बचाऊ लाल ने देखा कि मकान के सामने खड़ी समान लदी ट्राली व ट्रैक्टर गायब थी. इसके बाद उन्होंने परिवारवालों को बताया. फिर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार ने घटना की जानकारी ली. चोर की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये. इस दौरान चोर फुटेज में ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाता चोर दिख गया. फुटेज के मुताबिक यह घटना रात 12.50 बजे हुई. चोर ट्रैक्टर ट्राली लेक मोहनसराय की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. घटना की रपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
Also Read: भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शोध के साथ कराएगा स्नातक कोर्स, मिली अनुमति
चंदौली में दबंगों ने दम्पती को किया अधमरा, वीडियो वायरल
उधर, वाराणसी के पड़ोसी जिले चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दबंगों ने दम्पती को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. दोनों खून से लथपथ सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे. इसके बावजूद दबंग लाठियां लहराते रहे. जानकारी के अनुसार चुरमुली गांव के रामविलास साहनी (59) अपनी पत्नी पूनम देवी (54) को लेकर खेत पर काम करने जा रहे थे. इस दौरान पहले से योजना बनाएं दबंगों ने दंपति पर लाठी-डंडे व धारीदार हथियार से हमला कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दबंग लाठी-डंडे व धारीदार हथियार से लैस होकर दम्पती को पीटते दिखाई दे रहे हैं. हमले में घायल पति-पत्नी की हालत गंभीर है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया की चुरमुली में दंपति को पीटकर गंभीर रूप से घायल किया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.