वाराणसी : रविदास पार्क के पास से तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

भगवानपुर का विपिन सोनकर है गिरोह का सरगना

0

वाराणसी की लंका थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगवा स्थित संत रविदास पार्क के पास से रविवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी दो मोबाइल और 12060 रुपए नगद बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों में थाने का हिस्ट्रीशीटर विपिन सोनकर है. वह इसी थाना क्षेत्र के भगवानपुर का निवासी है. दूसरा चोर अंकुर चौबे उर्फ लुलिया है और यह बिहार के भोजपुर जिले के तिहार थाना क्षेत्र के सिकरिया हाल्ट का निवासी है.

Also read: वाराणसीः हाईवे पर तीन गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, महिला डॉक्टर की मौत, चालक गंभीर

जबकि तीसरा चोर अभिषेक राजभर उर्फ केतुल राजभर भगवानपुर में एक आटा चक्की के पास का रहनेवाला है. तीनों के खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, उप निरीक्षक शिवाकर मिश्रा, पवन कुमार सिंह, बलिराम यादव आदि शामिल थे. पुलिस के अनुसार विपिन सोनकर ही गिरोह का सरगना है.

Also R ead: काशी के होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दर्जनभर से अधिक युवक और युवतियां पकड़ी गईं

स्कूटी से जा रही महिला का उड़ा दिया लैपटॉप

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के मयुनिसिपल मार्केट की रहने वाली यशवी जयसवाल भदैनी से अपनी स्कूटी पर सामान रखकर कैंट जाने के लिए निकलीं. रवींद्रपुरी कालोनी पहुंचने पर स्कूटी पर उनका बैग था. रथयात्रा चौराहे पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि स्कूटी पर रखा उनका बैग गायब है. बैक में लैपटॉप था. यशवी ने काफी खोजबीन की लेकिन लैपटॉप का पता नहीं चला है. यशवी के अनुसार रास्ते में किसी ने बैग चोर कर लिया. इस घटना की उन्होंने भेलूपुर थाने में शिकायत की है. हालांकि पुलिस ने

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More