Paris Olympic 2024: भारत ने ब्रिटेन को दी 4-2 से मात, दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में

0

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. वहीं आज भारत ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला. वही ग्रेट ब्रिटेन जिसे हराकर भारत टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा था. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते मैच का परिणाम शूटआउट से निकला.

भारत को मिला रेड कार्ड…

बता दें कि मुकाबले का दूसरा क्वाटर विवादों से भरा रहा. खेल के 17वें मिनट में टीम के अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है.

10 खिलाडियों के साथ खेली भारतीय टीम…

गौरतलब है कि टीम के अमित रोहितास को रेड कार्ड मिलने के बाद टीम मैच में 10 खिलाडियों के साथ खेला. इसके बाद भी टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया.

Also READ- landslides: वायनाड भूस्खलन को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग, जानें क्या होती है राष्ट्रीय आपदा…

शूटआउट में जीता भारत…

बता दें कि पूरे मैच में दबदवा बनाकर खेलने वाली टीम का पेनल्टी शूटआउट में जलवा देखने को मिला, जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी. भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया. इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए. वहीं, भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे. उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी. अब भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. वह मेडल से अब सिर्फ 1 जीत दूर है.

ALSO READ: अयोध्या रेप कांड: राजनीतिकरण का मंसूबा नहीं होना चाहिए कामयाब- अखिलेश

मैच में इन लोगों ने दागे गोल…

बता दें कि भारत की तरफ से पेनल्टी शूट आउट में सभी खिलाड़ी गोल करने में सफल रहे. टीम के लिए पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किया जबकि दूसरा गोल सुखजीत ने दागा, वहीँ तीसरा गोल ललित ने किया और चौथा गोल भारत की तरफ से राजकुमार ने किया और इस तरह से भारत ने ब्रिटेन को ४-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More