मौसम का कहरः केदारनाथ में फंसे श्रद्धालु, 4000 से ज्यादा का किया गया रेस्क्यू

0

देश कई सारे हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इसमें उत्तराखंड में तेज बारिश के बाद बादल फटने से तबाही मची है. ऐसे में टिहरी से लेकर केदारनाथ के रास्ते में कई जगहों पर तबाही का मंजर फैला नजर आ रहा है. पिछले दो दिनों में राज्य में बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. इसमें टिहरी के नौताड़ इलाके और केदारनाथ में 14 लोगों की मौत और 10 अन्य घायल हो गए हैं.

बता दें कि बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे लिनचोली के समीप जंगल में बादल फटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ते पर भारी बारिश हुई. इसके चलते भीमबली में 20 से 25 मीटर का मार्ग बह गया और पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरे. इससे रामबाड़ा-भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. इसी बीच फिर बादल फटने से 30 मीटर की सड़क केदारनाथ यात्रा रूट पर मंदाकिनी नदी में समा गई है.

4000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा बंद कर दी गई है. दूसरी ओर मौसम के बिगड़े हालत के चलते हजारों यात्री फंस गए हैं. NDF और SDF ने रात में भी बचाव अभियान चलाया. इसमें करीब 4000 से अधिक भक्तों को अभी तक हेलिकॉप्टर और पैदल चलाए गए बचाव अभियान में सुरक्षित निकाला गया है. आज धाम में फंसे लगभग एक हजार लोगों को हेलिकॉप्टर से निकाला जाएगा. सुबह से बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं यात्रियों को भीमबली और लिनचोली से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही जमीनी बचाव कार्य भी जारी है. यात्रियों को देर रात तक पैदल चलाकर सोन रोड पर सुरक्षित सोन रोड मार्केट में सुरक्षित निकाला गया है.

राहत बचाव कार्य में जुटी वायुसेना

उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली गयी है, जो लगातार बचाव कार्य चला रही है. वहीं शुक्रवार सुबह वायु सेना का चिनूक और एमआई 17 हेलिकॉप्टर भी गौचर पहुंच गए हैं, ताकि एयर लिफ्ट को तेज किया जा सके. एमआई 17 ने एक चक्कर लगाकर दस लोगों को बचाया और उन्हें पास के गौचर पहुंचाया है.

भारतीय वायुसेना ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने केदारनाथ से बचाव अभियान शुरू किया है. Mi 17V5 और चिनूक के जरिए भारतीय वायुसेना ने केदारनाथ में बचाव अभियान शुरू किया है. एक चिनूक और एक Mi17 V5 हेलिकॉप्टर के साथ NDRF की टीमों को बचाव स्थलों पर ले जाया गया. आगे की कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना के और उपकरण स्टैंडबाय पर हैं.’

Also Read: पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है बेलपत्र, जानें इसके फायदें…? 

सीएम धामी ने पोस्ट कर कही ये बात

उत्तराखंड में बारिश की वजह से मची तबाही को लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा है. इसमें कहा है कि, ‘केदारघाटी में बुधवार रात्रि को हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय लोगों एवं विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. इस दौरान जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को क्षतिग्रस्त सड़कों और पैदल मार्गों के सुधारीकरण का कार्य तेजी से किए जाने एवं संवेदनशील स्थानों से लोगों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More