वीडीए सचिव और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के किसानों की बैठक बेनतीजा

वीडीए के विनिमय प्रस्ताव पर किसानों ने जताया संदेह

0

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन स्थित वीडीए कार्यालय में मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह और उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक की. अफसरों और किसानों के बीच चली लम्बी बातचीत के बाद कोई नतीजा नही निकल सका.

Also Read: युवाओं को जापान, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में नौकरी के लिए मिला ऑफर

बैठक के दौरान किसानों ने वीडीए सचिव के प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए कहा कि आपके द्वारा कई वर्षों से विनिमय का प्रस्ताव लाया जा रहा है, लेकिन आपकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो पा रही है. इसलिए हम किसान न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे. वीडीए के सचिव ने किसानों के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल से सहमत किसान, असहमत किसान व अनपढ़ किसान सहित तीन सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर देने को कहा. ताकि उस पर विचार कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार शर्मा, वीडीए तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसएलएओ दीपाली, नायब तहसीलदार कानूनगो सत्तार अली अंसारी, प्रभाकर पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, वीरेंद्र उपाध्याय, विजय पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह, जय मूरत, संजय पटेल, राम मूरत, बबलू गुप्ता, सुरेंद्र पटेल, राणा चौहान आदि रहे.

लम्बे समय से किसानों की लड़ाई है जारी

गौरतलब है कि मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसान लम्बे समय से अपने कानूनी हक की लड़ाई कर रहे हैं. दर्जनों बार विरोध प्रदर्शन, यहां तक कि लाठीचार्ज हुए. किसानों को जेल तक भेजा गया. किसानों और प्रशासनिक अफसरों के बीच चल रही इस रस्साकसी के बीच यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है. वीडीए के अधिकारियों से भी किसानों की कई चक्रों की वार्ता हो चुकी है. लेकिन आज तक नतीजा नही निकल सका. पिछले दिनों शासन स्तर से भी किसानों से वार्ता कर मामले का समुचित हल निकालने का आदेश हुआ था. लेकिन हर वार्ता के दौरान किसान संशय की स्थिति में रहते हैं. कई बार वादाखिलाफी के कारण किसान न्यायालय पर भरोसे की बात पर अड़े हुए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More