BHU के डॉक्टर ने आगरा में यूपीओए स्पेशल कोर्स में दिया व्याख्यान

आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में हुआ विशेष कोर्स का आयोजन

0

अत्याधुनिक चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयास में, उत्तर प्रदेश ऑर्थाेपेडिक्स एसोसिएशन (यूपीओए) ने हाल ही में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में एक विशेष कोर्स का आयोजन किया.

Also Read: बलिया का चर्चित नरही वसूली कांड: एक और आरोपित हेड कांस्टेबल चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे

प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ऑर्थाेपेडिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय ने घुटने के – पोस्टेरोलेटरल कोने की चोटों पर विचार व्यक्त किया.उन्होंने कहाकि पीएलसी चोटों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, फिर भी अगर ठीक से निदान और इलाज न किया जाय तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने गहन नैदानिक ​​परीक्षण और उन्नत इमेजिंग तकनीकों के महत्व को रेखांकित करते हुए, पीएलसी चोटों के सटीक निदान में आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला. इस पाठ्यक्रम में राज्य भर के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संकायों के उत्साही आर्थाेस्कोपिक सर्जनों ने भाग लिया. आधुनिक विषयों और कैडेवर कार्यशाला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगरा में यू.पी.ओ.ए स्पेशल कोर्स की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई.

सनातन धर्म इंटर कॉलेज में होगी ‘रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता व मैराथन

युवाओं में ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) – एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर मंगलवार को नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूथ फेस्ट यानि युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के बीच रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता और 17 से 25 वर्ष तक बच्चों के बीच रेड रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा. क्विज प्रतियोगिता में कक्षा आठ, नौ एवं 11 के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा. वहीं मैराथन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे.

राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने किया है कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में किया जाएगा.जिला एचआईवी एड्स नियंत्रण डॉ. पीयूष राय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एच.आई.वी. एड्स के व्यापक ज्ञान में वृद्धि, जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार और सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सेवाओं की मांग में वृद्धि, राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-1097 का व्यापक प्रचार, सामाजिक मिथकों एवं भ्रान्तियों को दूर करना, आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाना और भेद-भाव को दूर करना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More