Paris Olympic 2024: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया जश्न

पेरिस ओलिंपिक खेलों में सब की निगाहें भारतीयों पर...

0

Peris Olympic 2024: आज से पेरिस ( peris ) में शुरू हो रहे ओलिंपिक 2024 ( Olympic 2024 ) की शुरुआत का कॉउंटडाउन शुरू हो गया है. इस जश्न के मौके पर गूगल ( google ) ने डूडल ( doodle ) बनाकर जश्न बनाया है. इस साल पेरिस में शुरू हो रहे ओलिंपिक समर का आगाज आज यानि 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार ओलिंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किए जा रहे हैं. दुनियाभर के खिलाड़ी और खेलप्रेमी इसे देखने के लिए यहां इकठ्ठा हुए हैं.

गूगल डूडल में क्या है खास…

बता दें कि गूगल ने डूडल में आज से शुरू हो रहे समर ओलिंपिक खेलो को एक डिजिटल स्काई के साथ दिखाया है. इस साल सिटी ऑफ लाइट कहे जाने वाले पेरिस में नए इनोवशन और ट्रेडिशन देखने को मिलेगा. क्योंकि ओलिंपिक खेलों की शुरुआत इस बार इसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस के एतिहासिक सीन नदी पर होगी.

गूगल ने डूडल में खिलाडियों को व्हेल, बत्तख आदि के तौर में दिखाया है जो कि पानी में तैर रहे हैं. वहीं,किसी के पास वॉलीबाल तो किसी के पास टेबल टेनिस है.

ओलिंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी शामिल…

आपको बता दें कि आज से शरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. कुल 329 इवेंट ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में आयोजित किए जाएंगे. इस बार चार नए खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है. बात करें भारत की तो भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 117 खिलाड़ियों का दल फ्रांस की राजधानी पेरिस भेजा है. 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे, जबकि 47 खिलाड़ी एक या उससे ज्यादा बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं.

Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश का मुकाबला आज, जानें कौन होगा पहला फाइनलिस्ट…

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का ध्वजवाहक कौन ?..

बता दें कि आज से शुरू होने वाले ओलिंपिक में भारत की तरफ से पीवी सिंधु और शरथ कमल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल के आधिकारिक ध्वजवाहक हैं. यह दोनों खिलाड़ी नियमित रूप से भारत का ध्वज पकड़ कर सेरेमनी में हिस्सा लेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More