अग्निवीर को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा…

0

अग्निवीर को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके चलते अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया जाएगा. इसका ऐलान करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अग्निवीरों को माइनिंग गार्ड और पुलिस में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. वहीं ग्रुप सी में तीन साल की आयु सीमा भी छूट दी जाएगी. हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती में अग्निवीर को 5% आरक्षण दिया है. वहीं, चार साल बाद खुद का उद्यम करना चाहने वाले अग्निवीर को सरकार बिना ब्याज के 5 लाख रूपये तक का लोन देगी.

लोकसभा में राहुल ने उठाया था मुद्दा

हरियाणा सरकार का यह फैसला उस समय पर आया है जब संसद में अग्निवीर योजना का मुद्दा गर्माया है. इसको लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अग्निवीर का हवाला दिया था. कहा था , ” मैं अग्निवीर के परिवार से मिला हूं. केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं. इस योजना को लेकर जवानों के मन में भय है. मोदी जी इन जवानों को शहीद नहीं मानते हैं.” इस पर राजनाथ सिंह ने राहुल के अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि, योजना को 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद शुरू किया गया था.

CISF, BSF और CRPF में भी आरक्षण का हुआ ऐलान

बता दें कि, अब तक सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रमुखों ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. वहीं पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. उन्हें एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट से भी छुटकारा मिलेगा. साथ ही सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह ने बताया कि, ”पहले बैच में पूर्व अग्निवीरों को एज लिमिट में 5 साल और दूसरे बैच में 3 साल की छूट होगी.”

अग्निवीर योजना क्या है ?

साल 2022 में केद्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई थी. यह युवाओं को दी जाने वाली डिफेंस से जोड़ने की शॉर्ट – टर्म स्कीम है. इस योजना के तहत थल सेना,जल सेना और वायु सेना के लिए सैनिकों की भर्ती की जाती है, जिन्हें अग्निवीर का नाम दिया जाता है. यह भर्ती चार साल के लिए की जाती है. उन्हें अगले चार साल के लिए भी विस्तार मिल सकता है. परीक्षा पूरी होने पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित सेना में भर्ती किया जाएगा, जबकि बाकी 75 प्रतिशत को स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वे अपनी क्षमता के अनुसार नया काम खोज सकें.

Also Read: कार्यकर्ताओं का कोई काम न बिना रिश्वत के हुआ है और न होगा- भाजपा विधायक

अग्निवीरों का पैकेज

पहले वर्ष अग्निवीरों का सालाना बजट 4.76 लाख रुपये होगा, जो चौथे वर्ष 6.92 लाख रुपये हो जाएगा. इसके साथ ही, 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा. यदि सेवा के दौरान उनकी मत् होयु जाएं या वे दिव्यांग हो जाएं, तो 44 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलेगा. अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More