मुहर्रम का जुलूसः लखनऊ में डायवर्जन के चलते इन रास्तों से निकले…
लखनऊ शहर में 17 जुलाई बुधवार को नौवीं और 10वीं मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. मंगलवार को शबे-आशूर और बुधवार को आशूर के जुलूस शहर में निकाले जाएंगे. पुराने लखनऊ में सबसे अधिक जुलूस निकाले जाते हैं. इससे पुराने लखनऊ के तीन दर्जन रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे. जुलूस वाले मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा. डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया है कि, ”जुलूस वाले मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा. राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस रास्ता नहीं देती है”
जानिए कहां – कहां हुआ डायवर्जन ?
-टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा. गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, सआदतगंज से यह निकलेगा.
– यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहा कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रासिंग) चौराहा से नहीं जा सकेगा. यह एक मेडिकल कॉलेज होकर भी जा सकेगा.
– रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर आम यातायात नहीं चल सकेगा. यह मेडिकल कॉलेज या नाका की ओर जाता है.
-नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा, रकाबगंज पुल से यह जा सकेगा.
– हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा.
– बुलाकी अड्डा तिराहे से गाड़ी मिल एरिया तिराहे या हैदरगंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगी. टिकैतराय तालाब और राजाजीपुरम से यह यातायात जा सकेगा.
– मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर कोई गाड़ी नहीं जा सकेगी. वाहन राजाजीपुरम जाते हैं.
– एवरेडी तिराहे से यातायात मिल एरिया या बालाजी मंदिर (रणजीत सिंह बिल्डिंग) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा.
– रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से यातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जाएगा. यह भरतपुरी रोड से राजाजीपुरम जाता है.
– आलमबाग से आने वाला यातायात विक्रम काटन मिल, एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जाएगा, बल्कि लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढ़ाल से जाएगा. सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग से यह जा सकता है.
– विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर कोई यातायात नहीं चलेगा. रेलवे ओवरब्रिज से सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग जा सकते हैं.
– यूनियन बैंक के ए-ब्लाक राजाजीपुरम तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा. राजाजीपुरम आलमनगर रोड के माध्यम से यह जा सकेगा.
– भूसामंडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की ओर कोई यातायात नहीं चलेगा. यह ऐशबाग रोड से या मवैया, आलमबाग से जा सकता है.
– मवैया तिराहा और मवैया ओवरब्रिज से आने वाले वाहन एवरेडी तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, यह आलमबाग से रहेगा .
महानगर और तेलीबाग में डायवर्जन
– अयोध्या रोड, कमता: जीटीआई से बादशाहनगर की ओर जाने वाली रोडवेज और सिटी बसें कमता तिराहे से विजयीपुर अंडरपास, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, डिगडिगा, 1090 चौराहे से गुजर सकती हैं.
– सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से हजरतगंज की ओर आने वाली सिटी बसें, रोडवेज और अन्य वाहन निशातगंज, गोल मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे. ये बंधा रोड, हनुमान सेतु, IT, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाएं उत्तर मार्ग से संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जाएंगे.
– पोस्ट ऑफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या कोई अन्य यातायात गोल मार्केट से नहीं चलेगा. यह 35वीं वाहिनी पीएसी का मुख्यालय बन सकता है.
– सेंट्रल बैंक तिराहे से सिटी बसें और रोडवेज बसें निशातगंज नहीं जाएंगी. ये वायरलेस चौराहे, छन्नीलाल चौराहे होकर जा सकेंगे.
– सामान्य यातायात निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से बादशाहनगर की ओर नहीं जाएगा. यह गोल मार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी के माध्यम से जा सकता है.
Also Read: चौबेपुर में शरारती तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
– लेखराज मार्केट तिराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर नहीं जा सकेगा. यह नीलगिरि, जीटीआई से गोमतीनगर जाता है.
– कुकरैल बंधा पुल के नीचे तिराहे से बादशाहनगर की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा. यह कुकरैल बंधा तिराहे से दाएं सर्वोदयनगर पुल चौराहा और पीएसी मुख्यालय तक जा सकेगा.
– पोस्ट ऑफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से बादशाहनगर की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा. यह गोल मार्केट या पीएसी मुख्यालय हो सकता है.
– तेलीबाग पुल से रोडवेज और सिटी बसों के अलावा आम यातायात भी नहीं जाएगा. यह बंगला बाजार से गुजरेगा.