नेपाल में ओली ने पीएम पद की शपथ लेकर बनाए 22 मंत्री
पीएम मोदी ने दी बधाई...
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने चौथी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है. ओली को नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल उन्हंह पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही ओली ने अपने मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को स्थान दिया है. इसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत के पीएम मोदी ने ओली को पीएम बनने की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ओली को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा की गई पोस्ट में ओली को बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’
नेपाली कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाएगी कम्युनिस्ट पार्टी
रिपब्लिकन व्यवस्था की शुरुआत के बाद पिछले 16 वर्षों में नेपाल में 14 सरकारें आई हैं, जिससे देश में लगातार राजनीतिक हलचल हुई है. इसी क्रम में रविवार को नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली को चौथी बार देश का प्रधानमंत्री चुना गया है. वह एक नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसके सामने इस हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता लाने की कठिन चुनौती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री कमल दहल ‘प्रचंड’ ने प्रतिनिधि सभा में अपना विश्वास मत खो दिया था.
ओली को मिला नेपाली कांग्रेस का समर्थन
शुक्रवार की रात में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से केपी शर्मा ओली ने अगला प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया. इसके साथ ही प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर भी पेश किए गए. इसमें नेपाली कांग्रेस (एनसी) के 88 और नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन यूएमएल) के 77 सदस्य इसमें शामिल हैं. दूसरी ओर सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में अपना विश्वास खो दिया.
Also Read: Muharram 2024: 16 या 17 जुलाई कब है मोहर्रम ?
पिछले सप्ताह की शुरुआत में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा और सीपीएन यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ने सात सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह एक नई गठबंधन सरकार बनाई जाएगी. दोनों नेताओं ने मिलकर संसद का शेष कार्यकाल बारी-बारी से बिताएंगे. दूसरी ओर 1 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष देउबा और यूएमएल अध्यक्ष ओली ने मिलकर 2027 में होने वाले आम चुनावों तक बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे.