कई अधिकारियों का तबादला, अयोध्या के डीएम बने चंद्र विजय सिंह
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में पांच जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राम की नगरी अयोध्या की जिम्मेदारी चंद्र विजय सिंह और इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र और देवरिया की कमान दिव्या मित्तल को दी गयी है. जबकि नवीन कुमार MD दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाए गए हैं.
कई बड़े तबादले…
बता दें कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला हुआ. इस ट्रांसफर सूची में अभिषेक को बिजनौर का एसपी बनाया गया है जबकि इराज राजा को गाजीपुर का एसपी तथा रामसेवक गौतम को शामली का एसपी नियुक्ति किया गया है. इसी कड़ी में दुर्गेश कुमार को जालौन का नया एसपी बनाया गया है और कानपुर को राजेश कुमार सिंह के रूप में नया DSP मिला है.
क्यों जरूरी है ऐसे ट्रांसफर ?…
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी राज्य में डीएम, एसएसपी और एसपी का तबादला काफी मायने रखता है. वैसे यह एक सामान्य घटना मानी जाती है, लेकिन वर्तमान स्थिति में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ऐसी ख़बरें सामने आ चुकी है जहां डीएम- एसपी का तबदला मायने रखता है.
भारत बना चैंपियन, वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
प्रांतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने 6 प्रांतीय सेवा के अफसरों का भी तबादला कर दिया है. इसमें बस्तीव के डीएसपी संदीप वर्मा को डीएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, संत कबीर नगर के डीएसपी बृजेश सिंह को डीएसपी एसटीएफ लखनऊ, कासगंज के डीएसपी अजीत चौहान को डीएसपी संत कबीर नगर, मंडल अफसर चित्रकूट राजकुमार पांडे को डीएसपी कासगंज, प्रयागराज से सहायक पुलिस आयुक्तड संजय कुमार को डीएसपी एटीएस लखनऊ बनाया गया है. रामकृष्णप चतुर्वेदी को बस्ती से डीएसपी कुंभ मेला, भ्रष्टाचार निवारण संगठन कानपुर से जयराम को मंडल अधिकारी बस्ती के पद पर भेज दिया गया है