कांग्रेस ने लखनऊ में लगावाई होर्डिंग, 100 रूपये किलो दाल के लिए योगी सरकार के कृषि मंत्री से सम्पर्क करें
सूर्य प्रताप शाही ने दिया था बयान कि महंगाई नही है, सभी जगह मिल रहा 100 रूपये किलो दाल
प्रदेश की योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक प्रेसवार्ता में कहाकि मंहगाई नहीं है. सभी जगह दाल 100 रुपये किलो मिल रही है. इसके बाद से उनका यह बयान बहुत तेजी से चर्चा में है और विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए तो वहीं अब यूवा कांग्रेस के यूपी उपाध्यक्ष ने बाकायदा होर्डिंग लगवा दी है.
Also Read: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: अब मेरिट से भरी जाएंगी 41 पाठ्यक्रमों की सीटें
चर्चा का विषय बन गया है होर्डिंग
बता दें कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बयान के बाद यवा कांग्रेस के यूपी उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बहार एक होर्डिंग लगवाई है, जिस पर लिखा है कि अगर 100 रुपये किलो दाल लेनी है तो आप प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद यह होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गया है.
कृषि मंत्री का बयान बेहद हास्यास्पद…
शरद शुक्ला ने कहा कि कृषि मंत्री का यह बयान बेहद हास्यस्पद है. प्रदेश सरकार में इतने बड़े पद में रहने के बावजूद यह कहना कि सभी जगह 100 रुपये किलो दाल मिल रही है.यह मजाक नहीं तो और क्या है. उनका बयान देना और हंसना साफ़ तौर पर बताता है कि वह यूपी के गरीबों और किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं.
मशरूम खाने वाले लोग दाल का भाव क्या जानें?…
कांग्रेस नेता ने कहा कि मशरूम खाने वाले लोग दाल का भाव क्या जानें. हम कहना चाहते है कि यदि कहीं पर 100 रुपये किलो दाल मिल रहा है तो प्रदेश की जनता को उस दुकान का पता बता दें जहां से गरीब जनता दाल खरीद सके.
सैफई में अखिलेश ने बोला था हमला…
बता दें कि कल अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सरकार में बैठे हुए लोग झूठ बोलकर सत्ता चलाना चाहते हैं. सत्ता में बैठे लोग जमीनी हकीकत से दूर है. मंहगाई बढ़ी है इसके जिम्मेदार वो है क्यूंकि वे अपने लोगों को मुनाफा कामवाना चाहते हैं.