केदारनाथ से भाजपा विधायक का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक …

2012 में पहली बार रावत ने कांग्रेस के टिकट पर जीता चुनाव

0

बुधवार की सुबह सियासी जगत के लिए दुःखद खबर लेकर आयी है,जिसमे 68 वर्षीय केदारनाथ से भाजपा विधायक शैल रानी रावत का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि, वह लम्बे समय से बीमार चल रही थीं. इस खबर के सामने आने के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधायक के निधन पर संवेदना व्यक्त किया है.

सीएम धामी ने एक्स पर लिखी ये बात

केदारनाथ विधायक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा.’

इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ॐ शांति!’ रावत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं. रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जेपी नड्डा ने जताया शोक

वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विधायक शैल रावत के निधन पर शोक जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘उत्तराखंड के केदारनाथ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक शैला रानी रावत जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे सदैव संस्कृति, समाज और क्षेत्र के उत्थान को समर्पित रहीं. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.’

उन्नाव: डबल डेकर बस और दूध कंटेनर में टक्कर, 18 की मौत

कैसा रहा राजनीतिक सफर?

साल 2012 में पहली बार रावत ने कांग्रेस के टिकट पर केदारनाथ सीट से जीतकर उत्तराखंड विधानसभा में जगह बनाई थी. जिसके बाद रावत 2017 में चुनाव हार गईं, लेकिन 2022 में भाजपा के टिकट पर केदारनाथ से विधायक चुनीं गयी. इससे पहले रावत 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से अलग होकर भाजपा में आए 10 कांग्रेस विधायकों में से एक थीं. जिन्होंने हरीश रावत से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था.




 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More