“कितनी सीटों पर चुनाव लड़े और कितनी जीते?”, चिराग ने लालू यादव के बयान पर किया करारा पलटवार

0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अगस्त में सरकार गिरने के बयान पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये यही कहते रहेंगे, इन्हें कार्यकर्ताओं को उलझाए रखना है.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में तैयारी नहीं कर पाए, अब करने जा रहे हैं. कितनी सीटों पर चुनाव लड़े और कितनी सीटें जीते, यह सबको पता है. अभी अगस्त में सरकार गिराएंगे, फिर आगे यही बोलते-बोलते पांच साल निकाल देंगे.

मजबूती से अगले पांच साल तक सरकार चलेगी

चिराग ने कहा, “मजबूती से अगले पांच साल तक सरकार चलेगी और अगले पांच साल में देश हित में कई बड़े ऐतिहासिक फैसले भी लिए जाएंगे, जिसमें एनडीए के सभी दलों का समर्थन होगा. एनडीए की सरकार मजबूती से चल रही है.” बता दें कि RJD के 28वें स्थापना दिवस समारोह में लालू यादव ने कहा था कि अगस्त महीने में केंद्र की एनडीए सरकार गिर जाएगी.

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर चिराग पासवान ने कहा, “मैं सफाई कतई नहीं दूंगा कि उनके राज में क्या होता था. 90 का दशक इसीलिए जंगलराज के रूप में जाना जाता था. आप विपक्ष में हैं उसका धर्म निभाएं, लेकिन सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं.”

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के हाथरस दौरे से भड़की भाजपा, मनजिंदर सिरसा बोले- लाशों पर राजनीति करता है गांधी परिवार

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब नौकरी देने का श्रेय लेना हो तो हर मंच से खड़े होकर आप बोलते हैं, लेकिन जब पुल गिरने की बात होती है तो चुप. उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं कि सभी पुलों का निर्माण छह महीने के अंदर ही हुआ है? उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमलोगों के लिए चिंता का विषय है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More