बर्बरी और ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों से आय बढ़ाएंगी काशी की महिलाएं

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योगी सरकार की कोशिश, सरकार प्रोत्साहन के लिए भी दे रही सब्सिडी

0

काशी की महिलाएं बरबरी और ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी पालन से अपनी आमदनी बढ़ाएंगी. उत्तर प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योगी सरकार की कोशिश कार्य कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उन्नत नस्ल की गोट फार्मिंग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए महिलाओं को बकरी पालन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का माध्यम बनेगा. सरकार की ओर से संचालित एक अन्य परियोजना से जोड़कर बकरी पालन के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी भी दिलाने की व्यवस्था की गई है. वाराणसी में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाएं इससे स्वावलंबी बनेंगी.

Also Read : बिजलीकर्मियों के सत्याग्रह को अजय राय ने दिया समर्थन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा प्रयास

योगी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में प्रयास कर रही है. वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि समूह से जुड़ी 308 महिलाओं को गोट फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. ये महिलाएं वाराणसी के अलग-अलग गांवों की है. उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग से बकरी पालन पर 16000 की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है. सरकार बकरियों के टीकाकरण, उन्नत नस्ल, उनके रहने के लिए बाड़ा-पोषण के लिए हरा चारा और अन्य पोषण युक्त आहार दिए जाने पर मॉनिटरिंग करेगी. ताकि बकरियों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और उनके उत्पादों का अच्छा मूल्य उन्हें मिल सके.

लेट्स एंडोर्स संस्था ने दिया प्रशिक्षण

लेट्स एंडोर्स नामक संस्था ने समूह की महिला को प्रशिक्षण दिया है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 बैच में चलाया गया. इसकी अवधि मार्च से मई तक रही. इसमें महिलाओं को बकरीपालन संबंधी सभी जानकारी दी गई. इसमें बकरी की नस्ल, पालन पोषण ,बीमारी आदि जानकारी उपलब्ध कराई गई. प्रशिक्षण में वाराणसी के जलवायु के अनुसार अच्छी उत्पादकता वाली बकरी के नस्ल के बारे में भी बताया गया. गोट फॉर्मिंग के लिए बकरियों की खरीदारी करने में सरकार मदद कर रही है. सरकार गोट पालन करने वाले लाभार्थियों के लिए बाजार भी उपलब्ध करने में मदद करेगी. बकरी खरीदने से लेकर अन्य प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More